Chandauli News: आंदोलन कर रही महिलाओं को सुरक्षा देने गए सिपाही ले रहे हैं खर्राटे, वायरल हो रहा है वीडियो
Chandauli News: शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं के आंदोलन की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी और वहां पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान दुकान में खर्राटे ले रहे हैं।;
Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के पुलिस की सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के बाद खूब किरकिरी हो रही है। दुकान में पुलिसकर्मी द्वारा खर्राटे लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मुगलसराय कोतवाली के काली महाल, चतुभुजपुर मार्ग पर शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं के आंदोलन की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी और वहां पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान दुकान में खर्राटे ले रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
महिलाओं के आंदोलन की सुरक्षा के लिए लगी थी ड्यूटी
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के काली महाल स्थित शराब की दुकान का विरोध कर रही महिलाओं के आंदोलन की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी गुमटीनुमा दुकान में दो कर खर्राटे ले रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जोरों से वायरल हो रहा है। लोगों में पुलिस के खर्राटे लेने के वीडियो की चर्चा जोरो पर चल रही है।
पुलिसकर्मी दुकान में सोते हुए पाए गए
महिलाएं जहां 2 दिन से आंदोलन कर रही हैं तीखी धूप में नारेबाजी करते हुए शराब की दुकान को हटाने की मांग कर रही है। वहीं महिलाओं के आंदोलन के लिए लगाई गई सुरक्षा में पुलिसकर्मी दुकान में सोकर खर्राटे भर रहे हैं। महिलाओं के आंदोलन के दौरान किसी भी समय उग्रता हुई तो उस दौरान खर्राटे वाले ऐसे सुरक्षा कर्मियों के भरोसे कैसे आंदोलन को रोका जाएगा।