Chandauli News: खिल खिला उठे बच्चे, सत्र के पहले दिन दुर्गा संस्कृत विद्यालय में जब ऐसे हुआ स्वागत
Chandauli News: चंदौली जनपद में सत्र के पहले दिन विद्यालय के बच्चों का अध्यापकों ने तिलक लगाकर तथा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया।;
Chandauli News (Image From Social Media)
Chandauli News: चंदौली जनपद में सत्र के पहले दिन विद्यालय के बच्चों का अध्यापकों ने तिलक लगाकर तथा गुलाब का फूल देकर स्वागत किया। वैदिक मंत्रों से दुर्गा संस्कृत विद्यालय का वातावरण हो गया गुंजायमान।
चंदौली जिले के सैयदराजा कल्याणपुर ग्राम सभा में स्थित श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सत्र शिक्षा सत्र 2025 _26 के आरंभ पर उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण का आयोजन किया गया । जिसमें संस्कृत विद्यालय के बच्चों का अध्यापकों द्वारा स्वागत कर उन्हें अगली कक्षा में अध्ययन करने के लिए उत्साहित करने के लिए किया गया ।इस दौरान बच्चों ने अपने उत्साह को अपने तरीके से प्रस्तुत किया।
श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण को अध्यापकों द्वारा सजाकर बच्चों के विद्यालय में प्रवेश करते समय पहले तो उन्हें वैदिक मंत्रों के साथ तिलक करने के साथ-साथ गुलाब का पुष्प देने के साथ,पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया । उसके बाद स्वस्तिवाचन करते हुए उनके 2025-26 के शिक्षा सत्र को अच्छे तरीके से संचालित करने के लिए संस्कृत वैदिक मंत्रों से भगवान से कामना की गई ।उसके बाद बच्चों ने पिछली कक्षा में सीखे हुए गुणों के आधार पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों के सामने अपने अर्जित शिक्षा को प्रदर्शित किया ।इस दौरान सभी कक्षा के बच्चों द्वारा श्लोक के साथ-साथ गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रमों को प्रस्तुत करते हुए। उत्साह पूर्ण तरीके से स्कूल चलो अभियान के प्रथम चरण को सफल बनाने का कार्य किया।
इस दौरान विद्यालय के अध्यापकों द्वारा बच्चों के इस सफल आयोजन को देखते हुए बच्चों के मुंह को मीठा कराते हुए उन्हें कल से स्वस्थ मन के साथ शिक्षा ग्रहण करने की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अध्यापक गण में बंशीधर द्विवेदी ,ज्योति पांडेय रजनीश पांडेय ,किरण पांडेय ,छाया , सविदा तथा स्नेहलता सहित विद्यालय के संरक्षक विनय तिवारी उपस्थित रहे।