Muzaffarnagar News: भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्राली और कार की भिड़ंत, चार की मौत

Muzaffarnagar News: स्विफ्ट कार की अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें जहाँ मौके पर ही दो महिला खुशनुमा ,सानिया सहित दो मासूम बच्ची तुबा और मिराह की दर्दनाक मौत हो गई;

Update:2025-04-02 07:23 IST

Muzaffarnagar News (Image From Social Media)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर मंगलवार रात उस समय एक बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जब एक स्विफ्ट कार की अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली से आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें जहाँ मौके पर ही दो महिला खुशनुमा ,सानिया सहित दो मासूम बच्ची तुबा और मिराह की दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं इस घटना में जुनैद और फरमान नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया ।

बताया जा रहा है यह परिवार मेरठ जनपद से देवबंद के थितकी गांव मैं अपनी रिश्तेदारी में ईदी लेकर जा रहा था उसी समय वह इस भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गया।

इस घटना के बारे में जहाँ जिला अस्पताल के डॉक्टर भानु शुक्ला का कहना है कि हमारे यहां चार मृतक आए हैं जिसमें दो महिलाएं दो बच्चे हैं उनके साथ दो घायल भी आए हैं इनको तेजल हेडा चौक से इनको लाया गया है अग्रिम कार्रवाई के लिए उनको मोर्चरी में रख दिया गया है।

तो वही थितकी गांव के प्रधान गुलबहार ने बताया कि अभी हम यहां जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं यहां पर दो बच्चे और दो महिला का एक्सीडेंट हो गया था ट्रैक्टर ट्राली से यह लोग हमारे गांव आ रहे थे हमारे गांव के रिश्तेदार हैं तो वहां पर आ रहे थे कोई अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली उनकी गाड़ी में टक्कर मार गया और यहां जिला अस्पताल पहुंचे हैं इनमें दो बच्चे हैं जिनको मृत घोषित कर दिया गया है और दो महिलाएं हैं उनको भी मृत घोषित कर दिया गया है हम यह चाहते हैं कि जो यह ट्रैक्टर ट्राली वाले हैं यह ऐसे ही घूम रहे हैं इन पर लाइट नहीं है यह लोग ओवरलोड लेकर चलते हैं बहुत बुरी तरीके से एक्सीडेंट कर दिया बच्चे मर गए इन पर कार्रवाई होनी चाहिए ओर प्रशासन को संज्ञान लेना चाहिए इसमें यह इस तरह बगैर लाइट के ही घूम रहे हैं आकर टक्कर मार देते हैं बहुत ही खराब एक्सीडेंट हुआ है हां मौके पर पुलिस है अधिकारी आए हैं अभी बस हम तो यही चाहते हैं कि उनको इंसाफ मिले उनको मुआवजा मिले ट्रैक्टर वालों के खिलाफ सच्चे सख्त कार्रवाई हो यह ट्रैक्टर वालों के ये लापरवाही है उनकी पूरी फैमिली खत्म हो गई कुछ नहीं बचा और जो उनके हस्बैंड है उसको भी बहुत छोटे आई हैं गंभीर रूप से घायल है अभी उसका भी इलाज चल रहा है इनको इंसाफ चाहिए और मुआवजा मिलना चाहिए बस यही चाहते हैं हम लापरवाही की निंदा करते हैं और ट्रैक्टर ट्रॉली पर सक्सेस सख्त कार्रवाई होनी चाहिए इस ओवरलोडिंग पर और ऐसे ट्रैक्टरों पर रोक लगनी चाहिए ऐसे एक्सीडेंट नहीं होने चाहिए।

Tags:    

Similar News