Muzaffarnagar News: 50 साल बाद हिन्दू धर्म में वापसी, महिला बच्चों सहित 10 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया 'सनातन धर्म'

Muzaffarnagar News: 50 साल पूर्व देवबंद की रहने वाली कश्यप समाज की एक महिला मुस्लिम धर्म अपना कर फेमिदा बन गई थी इस दौरान फेमिदा ने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी।;

Update:2025-04-03 16:43 IST

50 साल बाद हिन्दू धर्म में वापसी, महिला बच्चों सहित 10 लोगों ने मुस्लिम धर्म छोड़ अपनाया 'सनातन धर्म' (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: हिंदू धर्म में घर वापसी करने के लिए मशहूर मुजफ्फरनगर जनपद के स्वामी यशवीर जी महाराज ने गुरुवार को एक बार फिर से एक परिवार के 10 लोगों की मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में घर वापसी कराई है। इस दौरान हवन यज्ञ करवा कर स्वामी यशवीर जी महाराज ने इस परिवार के सभी 10 लोगों की शुद्ध कर घर वापसी कराई है।

आपको बता दें कि तकरीबन 50 साल पूर्व देवबंद की रहने वाली कश्यप समाज की एक महिला मुस्लिम धर्म अपना कर फेमिदा बन गई थी इस दौरान फेमिदा ने एक मुस्लिम व्यक्ति से शादी कर ली थी। इस महिला फेमीदा का कहना है कि वह ज्यादातर अपने मायके में रहा करती थी जिसके चलते उसके ससुराल वाले इसका एतराज किया करते थे फेमिदा का कहना है कि इसकी वजह से उसके ससुराल वाले उससे दुश्मनी रखने लगे थे। कुछ साल पूर्व उसके पति की मौत के बाद उसके ससुराल साले मायका छोड़कर ससुराल में रहने का दबाव बनाने लगे थे।

जिसके चलते आज उसने मुजफ्फरनगर जनपद के बघरा ब्लॉक में स्थित योग साधना आश्रम में पहुंचकर मुस्लिम धर्म से हिंदू धर्म में घर वापसी की है इस दौरान स्वामी यशवीर जी महाराज ने यज्ञ कर पूरे रीति रिवाज से मंत्रोच्चार के साथ फेमीदा के परिवार के 10 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी कराई है।

जिसके चलते अब फेमिदा राजकुमारी कश्यप बन गई तो वहीं इसके परिवार की रेशमा कुमारी पूजा,पलक सविता,महक श्रीमती कविता,दिलजान ब्रजेश कश्यप,आलिया कुमारी पायल,सना कुमारी सोनिया,खुशनुमा कुमारी साधना,अरमान अमित कश्यप और इस्लाम विक्रम सिंह बन गए।

जानकारी के मुताबिक योग साधना आश्रम के महंत यशवीर जी महाराज जो हिंदू धर्म में घर वापसी करते हैं वह अब तक कई हजार लोगों की हिंदू धर्म में वापसी करा चुके हैं अभी भी यशवीर जी महाराज का कहना है कि उनके संपर्क में तकरीबन 5000 मुस्लिम लोग है जो हिंदू धर्म में वापसी करना चाहते हैं जिन्होंने किसी भी वजह से वर्षों पूर्व मुस्लिम धर्म को अपना लिया था।

इस्लाम मजहब छोड़ सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया

जिसके बारे में जहाँ अधिक जानकारी देते हुए स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि देखिए यह देवबंद जिसका नाम देववर्न्द है वहां के निवासी हैं और मुस्लिम परिवार से थे यह यहां आश्रम में आए और यह कहने लगे की हमने इस्लाम मजहब छोड़ दिया है और सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है महाराज जी हमारा शुद्धि यज्ञ कीजिए तो हमने आज शुद्धि यज्ञ किया इनका और इन्होंने शुद्धि यज्ञ के माध्यम से बड़ी श्रद्धा से आज सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है।

देखिए आज जो शुद्धि यज्ञ हुआ है घर वापसी की है यह कश्यप जाति से है और यह हम नहीं कह सकते कि अब तक कितनी कर चुके हैं यह तो कई वर्षों से लगे हैं अब क्या ध्यान रह पाता है हमारा तो बस घर वापसी में ही धुन रहती है जो आए अब यह आ गए दो-चार दिन में फिर आ सकते हैं कोई ना कोई आज कश्यप जाति के 10 लोगों ने घर वापसी की है और अभी हमारे संपर्क में पांच हजार मुसलमान हैं वो धीमे-धीमे वह भी आ जाएंगे देखिए सनातन धर्म के लोगों को इसका लाभ यह होगा कि वक्फ बोर्ड के नाम पर कहीं भी वह अपना बोर्ड लगा करके वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर देते थे तो अब नहीं होगा लेकिन जो गरीब लोग हैं मुसलमानो में और उसका लाभ नहीं मिल रहा था उनको और भू माफिया पूरा मजा ले रहे थे।

अब गरीब मुसलमानो को भी उसका लाभ मिलेगा इसके लिए मैं भारतीय जनता पार्टी को मोदी जी को अमित शाह जी को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि इन्होंने जो कार्य किया है वह ऐतिहासिक किया है और बल्कि यह कार्य तो पहली जो सरकारे हैं उनको कर देना चाहिए था कर ही देना ही नहीं चाहिए था बल्कि वक्फ बोर्ड को ही समाप्त कर देना चाहिए था जो यहां बहुत बड़ी खाई पैदा कर रही थी।

तो वही फेमिदा से राजकुमारी बनी महिला का कहना है कि राजकुमारी मेरा नाम है पहले मेरा नाम फेमीदा था हम 50 साल पहले मुस्लिम बने थे मेरे भाई नहीं था हम पांच बहन थी मजबूरी थी मैंने अपनी मर्जी से मुसलमानो में शादी कर ली थी अब मैं फिर दोबारा अपने कुंनबे में आना चाहती हूं वैसे तो कुछ नहीं था जो उनकी ददीहाद है वह दुश्मनी करते हैं मैं अपने पीहर में रहती हूं पीहर में रहने की वजह से मेरे साथ दुश्मनी करते हैं।

मेरे ससुराल वाले धर्म तो अपना ही हिंदू धर्म अच्छा लगता है बस यह शिकायत वैसे तो कुछ नहीं थी शिकायत यह है मेरे बच्चों को मेरे जो ससुराल वाले हैं वह मरवाते हैं पकड़वाते हैं तुम पिहर क्यों रहती हो तुम हिंदू धर्म में क्यों रहती हो अपने धर्म में क्यों नहीं आती हो मैंने कहा मैं नहीं आती मैं अपने धर्म में ही रहूंगी अपना ही धर्म अपनाऊंगी मेरे कुछ बच्चे हैं वह महाराष्ट्र गए हुए हैं वो साल 6 महीने में आते हैं आज मैंने हिंदू धर्म अपना लिया तो मेरे पूरे परिवार ने सब ने हिन्दू धर्म अपना लिया उन्होंने खुशी से मुझे कहकर भेजा है।

Tags:    

Similar News