Muzaffarnagar News: कॉफी कांड मे सच्चाई आई सामने, यह मकसद पूरा करने आई थी पिंकी

Muzaffarnagar News: कलयुगी पत्नी पिंकी शर्मा द्वारा अपने पति अनुज शर्मा को काफी में जहरीला प्रदार्थ देकर मारने की साजिश रची गई थी। लेकिन पिंकी अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सकी।;

Update:2025-03-30 17:30 IST

Muzaffarnagar news

Muzaffarnagar News: जनपद में एक कलयुगी पत्नी पिंकी शर्मा द्वारा अपने पति अनुज शर्मा को काफी में जहरीला प्रदार्थ देकर मारने की साजिश रची गई थी। लेकिन पिंकी अपनी साजिश में कामयाब नहीं हो सकी क्योंकि 25 मार्च को कॉपी में जब पिंकी ने अनुज को जहरीला पदार्थ दिया था तो अनुज को उपचार के लिए मेरठ एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से आज अनुज को डिस्चार्ज कर दिया गया है घर पहुंचे अनुज ने इस मामले में एक नया खुलासा करते हुए कहा है कि कुछ दिन पूर्व जब वह पिंकी को अपनी ससुराल से घर लेकर आया था तो उसने आते ही अपने मंसूबे बयां करने शुरू कर दिए थे। अनुज की माने तो घर आने के बाद पिंकी ने लड़ाई करते हुए कई बार एक बात बोली थी कि मैं किसी मकसद से यहां आई हूं और अपना मकसद पूरा करके ही जाऊंगी। जिसके बाद पिंकी ने इस खौफनाक घटना को अंजाम दिया था।

आपको बता दें कि पति को काफी में जहर देने के बाद आरोपी पत्नी पिंकी शर्मा की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी जिसमें वह कह रही थी की उसकी शादी को 2 साल हुए हैं लेकिन इन 2 साल में अनुज ने उसके साथ दो बार ही संबंध बनाए हैं पिंकी ने उस वायरल वीडियो में आरोप लगाया था कि वह बार-बार अनुज से संबंध बनाने को कहती थी लेकिन वह इंटरेस्ट नहीं लेता था।

पिंकी के इस आप के बाद आज अस्पताल से छुट्टी के बाद घर पहुंचे पीड़ित पति अनुज शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पिंकी ने जो आरोप संबंध बनाने के लगाए हैं वह बिल्कुल गलत है क्योंकि पिंकी खुद अनुज को कमरे में घुसने नहीं देती थी वह दरवाजे बंद कर लिया करती थी।

25 मार्च को जिस दिन पिंकी ने अनुज को कॉपी में जहर दिया था तो उस दिन की बात से भी पर्दा उठाते हुए अनुज ने आज कहा है कि उस दिन पिंकी ने उससे कहा था मैं कुछ चीज सुधारना चाहती हूं जितनी पुरानी बातें हैं सारी भूलना चाहती हूं और एक नई शुरुआत करना चाहती हूं उसने कहा था कि आज से एक नई शुरुआत करते हैं। जिसके बाद उसने मुझे कॉफी पिलाई थी जिसे पीने के बाद अनुज का कहना है कि मेरी हालत बिगड़ गई थी जिसके चलते मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

आपको बता दे कि इस मामले में मुजफ्फरनगर पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर आरोपी पत्नी पिंकी शर्मा के विरुद्ध खतौली कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया हुआ है इस मामले में पुलिस लगातार पिंकी की गिरफ्तारी के प्रयास भी कर रही है। पति अनुज शर्मा की माने तो अनुज शर्मा मेरा नाम है मेरी पत्नी पिंकी के द्वारा शादी के तुरंत बाद ही हमारी आपस में नहीं बन पा रही थी वजह यह थी कि वह एक लड़के से शादी से पहले से ही बात करती थी मेरे बार-बार मना करने के बाद समझने के बाद भी वह मुझसे लड़ती थी और अपने घर वालों के सामने झूठे आरोप लगाती थी यही आरोप लगाए थे कि दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं मुझे खाना नहीं देते हैं।

 खाने के लिए परेशान करते हैं फोन पर घर बात नहीं करने देते उस दिन वह शाम के टाइम मेरे पास में आई वैसे वो घर का कोई काम नहीं करती थी लेकिन उस दिन प्यार से आकर मेरे पास बोली की कि मैं कुछ चीज सुधारना चाहती हूं जितनी पुरानी बातें हैं सारी भूलना चाहती हूं और नहीं शुरुआत करना चाहती हूं आज से एक नई शुरुआत करते हैं मुझे उसने कॉफी पिलाई कॉफी पिलाने के बाद में एक दो सिप ली मैंने उसी के साथ मुझे उल्टी हो गई।

 उल्टी होने के बाद मुझे सांस लेने में तकलीफ हुई और मुझे चक्कर आने लगे फिर मैं अपने दोस्त को फोन किया जब वह मेरे पास यहां आए तो मुझे अस्पताल ले जाया गया उसके बाद मुझे अच्छे से कुछ याद नहीं है जिससे वह बात करती थी उसके फोन में वासु नाम से सेव है नंबर मैं उससे कभी नहीं मिला हां मेरे पास फोटो है। उसके उसकी व्हाट्सएप चैटिंग भी देखी मैंने वह उसे व्हाट्सएप चैटिंग पर ही बात करती थी व्हाट्सएप कॉल पर ही बात करती थी। छत पर जाकर घंटा घंटा से बात करती थी वीडियो कॉल भी करती थी। ज्यादातर यह रात के समय में ही बात करती थी मैं रहता था। 

मेरी भी कोई शर्म नहीं करती थी मेरे मम्मी पापा की भी कोई शर्म नहीं करती थी इज्जत नहीं करती थी जब मैं ऑफिस चला जाता था तो मम्मी से खाना बनवा कर मम्मी से काम करवाना यह सब उसकी हरकत रहती थी वह मेरे पास ही थी उसने अपने हाथों से ही पिलाई है मुझे कॉफी उसने मुझ पर पहले भी झूठे आरोप लगाए हैं उसने थाना गाजियाबाद में एक एप्लीकेशन दी है जिसमें उसने दहेज के लिए प्रताड़ित करने के लिए और सारी फैमिली के नाम उसने लिखवाए हैं।

कमरे से वह खुद ही मुझे धक्का देकर बाहर निकाल देती थी और अपनी फैमिली को भी उसने यही बता रखा था कि मैं उसके पास नहीं जाता जबकि उल्टा यह था कि वह मुझे कमरे से निकाल कर दरवाजा बंद कर लेती थी और मुझे कमरे में भी नहीं आने देती थी बहुत सारी चैटिंग थी उसकी वासु के साथ सेल्फी थी फोटो थे और बर्फ में लेते हुए उसके साथ फोटो हैं। उसका इरादा मुझे कॉपी में जहर देकर मारने का था यही इरादा था।

उसका जब महिला थाना गाजियाबाद से उसे काउंसलिंग के द्वारा उसे भेजा गया था यहां पर तो उसने यहां पर जाकर मम्मी के साथ भी कई बार लड़ी और बोलती थी कि मैं किसी मकसद से आई हूं यहां और अपना मकसद पूरा करके ही जाऊंगी 19 फरवरी को 2 साल पूरे हो गए हैं हमारी शादी की यह बोलती थी कि तुम्हारी वजह से मैं उससे अलग हुई हूं तुम्हें भी कहीं का नहीं छोडूंगा मैं तो यही चाहता हूं कि जो उसने महिला थाना गाजियाबाद में दहेज की एक झूठी एप्लीकेशन दी है उसकी एक तो निष्पक्ष जांच हो और इस मामले की भी निष्पक्ष जांच हो।

Tags:    

Similar News