Muzaffarnagar News: 'मैंने सोचा था सुधर जाएगी बेवफा पत्नी', जिंदगी मौत के बीच झूल रहे पीड़ित पति का आया बयान
Muzaffarnagar News: मौत से दो-दो हाथ करने के बाद इस बेवफा पत्नी के पीड़ित पति ने अब अस्पताल के आईसीयू से अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह शादी के बाद से अपनी पत्नी की सारी काली करतूत बयां कर रहा है।;
मुज़फ्फरनगर के जहरीला कॉफी कांड में पीड़ित पति अनुज शर्मा का (Photo- Social Media)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की एक बेवफा पत्नी की ऐसी सच्चाई सामने आई है। जिसने उसके पति को अस्पताल पहुंचा दिया है। इस बेवफा पत्नी ने अपनी आशिकी के चलते अपने पति को काफी में जहरीला पदार्थ मिलाकर मौत के घाट उतारने की नाकाम कोशिश की है। मौत से दो-दो हाथ करने के बाद इस बेवफा पत्नी के पीड़ित पति ने अब अस्पताल के आईसीयू से अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह शादी के बाद से अपनी पत्नी की सारी काली करतूत बयां कर रहा है।
कॉपी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया
दरसअल, खतौली कोतवाली क्षेत्र के भगेला गांव मैं 25 मार्च को एक बेवफा पत्नी पिंकी शर्मा ने अपने पति अनुज शर्मा को कॉपी में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया था। जिसके बाद अनुज की हालत बिगड़ने पर उसे परिजनों द्वारा मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया था जहां आईसीयू में अनुज का उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी पत्नी पिंकी का शादी से पहले से उसके भांजे के साथ प्रेम प्रसंग चलता हुआ आ रहा है। जिसके चलते अनुज से शादी होने के बाद भी वह लगातार अपने प्रेमी से फोन पर बातें किया करती थी जिसको लेकर अनुज और पिंकी अक्सर झगड़ा हुआ करता था।
आप को बता दें कि पत्नी की इस काली करतूत के बाद अब आईसीयू में अपना उपचार करा रहे पति अनुज शर्मा ने अपनी एक वीडियो जारी कर अपनी पत्नी की शादी के बाद से अब तक की सारी काली करतूत बया की है।
अपनी इस वीडियो में बेड पर लेटा हुआ अनुज शर्मा कह रहा है कि 'मैंने सोचा था कि वह सुधर जाएगी लेकिन मुझे यह आशंका नहीं थी कि पिंकी इस खौफनाक कदम को उठाएगी।'
अनुज शर्मा ने बताया
जारी वीडियो में अनुज शर्मा का रहा है कि "मेरी शादी लगभग 2 साल पहले हुई है मेरी बात वाइफ का नाम पिंकी है शादी के तुरंत बाद ही मुझे पता चला था कि उसका किसी और चैटिंग करती है व्हाट्सएप कॉलिंग करती है रात को छत पर जाकर बात करती है, मना करने पर भी लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी उसके फैमिली वालों को भी उसके विक्की भाई को भी उसकी मां सरोज को भी बताया लेकिन उन्होंने भी मेरी नहीं सुनी उसी को सपोर्ट किया उसकी मैं चैटिंग देख ली थी व्हाट्सएप कॉलिंग देखी थी।
रात के 1:30 बजे 2:00 तक और एक घंटा 42 मिनट की मैंने वीडियो कॉल और कुछ पुराने फोटो मैंने उसमें देखे थे कुछ फोटो उन्होंने शेयर किए हुए थे आपस में यह घटना मेरे साथ कल हुई लगभग 9:00 के करीब कॉफी मैं मुझे कुछ दिया था इसके बाद मुझे वह उल्टी हुई लगभग तीन से चार उल्टी हुई और मेरी हालत बिगड़ गई फिर उसके बाद मुझे अस्पताल लाया गया मुझे पहले यूनिवर्सल हॉस्पिटल लेकर गए जब वहां पर मुझे आराम नहीं मिल पाया तो एसडीएस ग्लोबल मोदीपुरम में शिफ्ट कराया गया था अभी थोड़ी घबराहट बनी हुई है सांस लेने में दिक्कत है और पेट में एथन है मैं नहीं जानता इसके फोटो मिले हैं ना ही मैं उससे कभी मिला वह चैटिंग के दौरान ही मैंने देखे थे मुझे नहीं पता यह फोटो कब के हैं मैं नहीं जानता मेरी वाइफ अभी 10 महीने से अपने मायके में रह रही थी उसकी फैमिली वाले जब मैं ड्यूटी पर था उसको मेरे घर पर छोड़कर चले गए फिर दो-तीन दिन बाद चुपके से उसको लेने आ गए घर में जो भी सामान हाथ उनके लगा फिर वह थाने पहुंच गए उन्होंने एक एप्लीकेशन दी कि मैं उसके साथ लड़ता हूं और फिर उन्होंने वहां पर महिला थाना में एक झूठी कंप्लेंट की की दहेज की चीज़ लिखी हुई थी और पूरी फैमिली के नाम लिखे हुए थे महिला थाने वालों ने उन्हें भेजा हुआ था मेरे घर अभी हाल ही में और अब उसके आने से यह वाली घटना हो गई मुझे इस तरह की कोई आशंका नहीं थी मैंने सोचा की कुछ सुधार हो जाएगा इसीलिए मैं उसको लेकर यहां आया था।