Sitapur News: भूमि विवाद में राजस्व टीम पर हमला, 22 पर केस दर्ज

Sitapur News: जैसे ही पैमाइश शुरू हुई, विपक्षी पक्ष के लोग मौके पर आ पहुंचे और अपनी संख्या बढ़ाकर राजस्व टीम को घेर लिया। उन्होंने टीम के सदस्यों से अभद्रता की, सरकारी काम में बाधा डाली और जमीन नापने का फीता छीन लिया।;

Report :  Sami Ahmed
Update:2025-02-25 22:17 IST

भूमि विवाद में राजस्व टीम पर हमला, 22 पर केस दर्ज (Photo- Social Media)

Sitapur News: सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के हैदरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर राजस्व टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। महिला किसान अनीता देवी की शिकायत पर एसडीएम न्यायिक सदर के आदेशानुसार राजस्व टीम गाटा संख्या 62 और 63 की पैमाइश के लिए पहुंची थी। टीम का नेतृत्व कानूनगो सुशील कुमार त्रिपाठी कर रहे थे, जबकि उनके साथ लेखपाल संजय नाग भी मौजूद थे।

राजस्व टीम को घेरकर टीम के सदस्यों से अभद्रता

जैसे ही पैमाइश शुरू हुई, विपक्षी पक्ष के लोग मौके पर आ पहुंचे और अपनी संख्या बढ़ाकर राजस्व टीम को घेर लिया। उन्होंने टीम के सदस्यों से अभद्रता की, सरकारी काम में बाधा डाली और जमीन नापने का फीता छीन लिया। इतना ही नहीं, टीम को जान से मारने की धमकी भी दी गई।


22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

इस घटना के बाद लेखपाल संजय नाग ने हरगांव थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उचित कानूनी कार्रवाई की बात कही है।

Tags:    

Similar News