बूथ बदलने पर ग्रामीणों का हंगामा, चुनाव का बहिष्कार
शामली के गांव ढूंढ खेड़ा में ग्रामीणों ने बूथ बदलने पर हंगामा प्रदर्शन कर एक पंचायत का आयोजन करते हुए बुध को पुरानी व्यवस्था के साथ लागू करने की मांग की है। ग्रामीणों ने चुनाव का भी बहिष्कार किया। इस दौरान दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
Update: 2021-04-15 11:03 GMT