निवेशकों का स्वागतप्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में... ... UP GBC-3 : UP ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में PM मोदी की उद्योगपतियों से अपील, 'एक बार काशी देखकर आइए'
निवेशकों का स्वागत
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यूपी की युवा शक्ति पर विश्वास जताया। उन्होंने कहा, काशी का सांसद हूं उसके नाते मैं यह मोह छोड़ नहीं सकता पर चाहता हूं कि कभी समय निकालकर काशी देख कर आइए। काशी विश्व की ऐसी नगरी है जो अपने पुराने वैभव के साथ नए रंग रूप में सज सकती है। उन्होंने कहा, यह यूपी की ताकत का जीता जागता प्रतीक है। रिकॉर्ड निवेश यूपी में रोजगार के हजारों नए अवसर बनाएगा। ये यूपी की ग्रोथ स्टोरी पर बढ़ते विश्वास को दिखाता है।
Update: 2022-06-03 07:27 GMT