UP Vidhansabha LIVE: बिजली कटौती पर सपा का हंगामा, वेल में उतरे विधायक

UP Vidhansabha LIVE: बीजली कटौती पर सपा विधायकों ने जमकर हंगामा किया। सदन के अधीष्ठाता ने जब बिजली के मुद्दे से अन्य मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही तो सपा विधायक भड़क गए। सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। सरकार और बिजली व्य्वस्था पर जमकर नारेबाजी की गई। सपा विधायकों ने वेल में उतरकर "बिजली पानी दे नहीं सकते जो वो सरकार निकम्मी है", जैसे कई नारे लगाए गए। अध्यक्ष ने मुश्किल से लोगों को शांत कराया।



Update: 2024-07-29 08:32 GMT

Linked news