UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES: चंदौली जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पीईटी परीक्षा

UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES: चंदौली।जिले में उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा आयोग द्वाराआयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा-2022 की पहली पाली की परीक्षा सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।इस दौरान जिलाधिकारी ईशा दुहन ने महेंद्र टेक्निकल इण्टर कालेज में संचालित परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कक्ष के अंदर अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेज को भी देखा गया।इस दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी की बड़ी स्क्रीन पर परीक्षा कक्षों की गतिविधियों को भी चेक किया।जिलाधिकारी ने सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को सख्त रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ही कक्ष निरीक्षक एवंअन्यअधिकारी/स्टाप ही रहें।साथ ही प्रवेश गेट पर गहंतापूर्वक जांचोपरांत ही प्रवेश कराया जाय।सभी को मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित किया जाय।

जिलाधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापकों सहित ड्यूटी पर तैनात अन्य अधिकारियों को पीईटी परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन एवं निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा कोविड हेल्फ डेस्क, सीसीटीवी कक्ष, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था को भी देखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर में बेहतर सफाई भी सुनिश्चित रखा जाय।

रिपोर्ट सुनील

Update: 2022-10-15 13:04 GMT

Linked news