UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES: झांसी डीएम और एसएसपी ने किया कंट्रोल रुम को चेक, परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण
UPSSSC PET 2022 LIVE UPDATES: झाँसी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए शासन प्रशासन लगातार नजर रखे हुए हैं। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार और एसएसपी राजेश एस ने जिले के कई परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। निरीक्षण करते हुए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। मालूम हो कि 15 और 16 अक्टूबर को संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश अधीनस्त सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा करा रहा है। जिसके लिए जिले में भी 44 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिले के परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से हो इसके लिए जिलाधिकारी और एसएसपी जिले के इकरा एकेडमी इंटर कालेज, कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, सेंट उमर इंटर कालेज, प्रेमनगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रुप को देखा साथ ही जिन कमरों में अभ्यार्थी परीक्षा दे रहे हैं वहां भी पहुंचकर निरीक्षण किया।