जालौन की उरई जेल में आज कैदियों का वेक्सीनेशन... ... UP Corona: यूपी मे कोरोना हुआ बेकाबू, एक क्लिक में जानें अपने शहर का हाल
जालौन की उरई जेल में आज कैदियों का वेक्सीनेशन कराया गया। जेल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 153 कैदियों का वैक्सीनेशन कराया गया। इसके पहले मार्च महीने में 60 से ज्यादा कैदियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। समय आने पर उनको दूसरी डोज भी दी जाएगी। जालौन में 24 घंटे में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
Update: 2021-04-16 11:05 GMT