UP Corona: यूपी मे कोरोना हुआ बेकाबू, एक क्लिक में जानें अपने शहर का हाल
उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू हो गई है। हर दिन कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। सबसे बुरी हालत राजधानी लखनऊ की है। लखनऊ में अस्पतालों के बाहर मरीजों की लाइन लगी है, तो वहीं श्मशान घाटों पर अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है। बीते 24 घंटे में यूपी में 27,426 कोरोना के नए मामले मिले हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में सबसे ज्यादा 6598 नए केस मिले हैं, वहीं 35 लोगों की मौत हुई है। वाराणसी में 2344 नए केस, प्रयागराज में 1758 नए केस और कानपुर में 1403 नए मामले सामने आए हैं।
झांसी में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से कोविड-19 को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मुख्य सचिव के निर्देश-
बेड की संख्या में बढ़ोत्तरी के लिए तेजी से कार्यवाही की जाये
आक्सीजन प्लान्ट 24x7 संचालित रहें, इसके लिए प्रभावी उपाय किये जायें
प्रतिदिन की जाए कोविड-19 की समीक्षा बैठक
कुल संक्रमित- 11813
कुल एक्टिव केस- 1219
अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके मरीज- 61
मृतकों की संख्या- 138
24 घंटों में नए मरीज- 272
यूपी में कोरोना का ताजा आंकड़ा- 24 घंटे में 27 हजार से ज्यादा नए केस, लखनऊ में 6598 मामले
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने आदेश दिए हैं। इसी के मद्देनजर लखऩऊ के इमामबाड़ा को भी बंद कर दिया गया है।
जालौन की उरई जेल में आज कैदियों का वेक्सीनेशन कराया गया। जेल में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 153 कैदियों का वैक्सीनेशन कराया गया। इसके पहले मार्च महीने में 60 से ज्यादा कैदियों का वैक्सीनेशन हो चुका है। समय आने पर उनको दूसरी डोज भी दी जाएगी। जालौन में 24 घंटे में 100 से ज्यादा पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना संक्रमण से ठीक हो गए हैं। मोहन भागवत हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गये। जिसके बाद भागवत अगले 5 दिन सेल्फ क्वारंटीन रहेंगे।
अयोध्या के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीकाकरण एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। पूर्वांचल के 26 जिलों में कृषि विज्ञान केन्द्र, कृषि शोध केंद्रों तथा छात्रों के माध्यम से चार दिवसीय टीका उत्सव का कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों व किसानों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया ।
लखनऊ में 6598 केस
प्रयागराज 1758 केस
वाराणसी 2344 केस
कानपुर में 1403 केस मिले
लखनऊ में 35 कोविड मौतें
टोटल टेस्टिंग- 223307
टोटल डेथ- 103