Chandauli News: उपचुनाव का प्रचार हुआ बंद, सभी प्रमुख दलों में जोर आजमाइश शुरू

Chandauli News: सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव है जिसका मतदान 17 दिसंबर को होना है। उप चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन सभी दल के नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।

Report :  Ashvini Mishra
Update:2024-12-15 22:35 IST

नगर पंचायत का उपचुनाव के लिए प्रचार हुआ बंद: Photo- Newstrack

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का उपचुनाव 17 दिसंबर को होना सुनिश्चित है। जिसके लिए रविवार को शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। वहीं प्रत्याशियों के पक्ष में पार्टी के नेताओं ने जमकर प्रचार किया और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी रहा।

बता दें कि सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए उप चुनाव है जिसका मतदान 17 दिसंबर को होना है। उप चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन सभी दल के नेताओं ने अपने अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांगने के साथ-साथ एक दूसरे पर छीटा कशी खूब की।

पीडीए के मुद्दे से जीतेंगे नगर पंचायत उपचुनाव- सपा प्रत्याशी

वहीं सपा द्वारा समर्थित प्रत्याशी इशरत परवीन के लिए चंदौली जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह तथा सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव द्वारा जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा करने के साथ-साथ घर-घर जाकर वोट मांगने का कार्य किया और कहा कि पीडीए के लोगों के द्वारा एक होकर इस नगर पंचायत के उपचुनाव को जीतने का कार्य किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस के रोड शो के दौरान कांग्रेसियों ने भी हूंकार भरते हुए अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए जमकर नारेबाजी करते हुए रोड शो करने का कार्य किया । वही कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा यह आरोप लगाया गया कि सपा द्वारा पीडीए के गठबंधन को ध्यान नहीं दिया गया और उन्होंने निर्दल प्रत्याशी को समर्थन दे दिया जबकि मेरी पार्टी द्वारा तीन जगह पर समाजवादी पार्टी को समर्थन किया गया है ।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने किया रोड शो

इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के रोड शो के दौरान भाजपाइयों द्वारा जमकर नारेबाजी करते हुए अपने जोश को दिखाने का कार्य किया गया और 5:00 बजे तक रोड शो समाप्त होने के बाद सभी दल अपने-अपने जीत के दावे करते नजर आए। वही इस समीकरण को देखकर ऐसा लग रहा है कि सैयदराजा के नगर पंचायत के उपचुनाव में त्रिकोनी लड़ाई देखने को मिल सकती है, कौन पहले स्थान पर है यह कहना मुश्किल है लेकिन तीनों उम्मीदवार जीत के लिए जोर आजमाइश में लगे हुए है।

Tags:    

Similar News