Chandauli: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक किनारे मिली महिला की अधजली लाश, मचा हड़कंप

Chandauli: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश राय की निवासिनी 45 वर्ष की पिंकी देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बनौली गांव के रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया।;

Update:2025-04-01 15:08 IST
chandauli news

Chandauli News: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बनौली रेलवे फाटक के समीप जगदीश सराय गांव की निवासिनी 45 वर्षीय पिंकी देवी की रेलवे ट्रैक के किनारे अधजली अवस्था में शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण के सूचना के बाद तड़के ही सदर कोतवाली पुलिस आरपीएफ एवं सीआरपी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

आपको बता दें कि चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीश राय की निवासिनी 45 वर्ष की पिंकी देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बनौली गांव के रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद सदर कोतवाली पुलिस,जीआरपी,आरपीएफ मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल में जुट गई। शव के समीप से एक तेल का डिब्बा एवं माचिस भी बरामद हुई है, पुलिस फॉरेंसिक टीम को भी बुलाकर जांच करवाने में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि जगदीश सराय की निवासिनी पिंकी देवी के पति की मौत 15 वर्ष पूर्व हो गई थी, वह अपनी पुत्री के साथ जगदीश सराय में रहती थी और उसकी मानसीक स्थिति भी कभी कभी खराब हो जाती थी,लेकिन अगर आत्महत्या माना जाए तो,आग लगाकर आत्महत्या करने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे जाना यह भी एक संदेश की स्थिति है। अगर उसे आत्महत्या करना होता तो रेलवे ट्रैक पर कूद कर आत्महत्या करती। रेलवे ट्रैक के किनारे आग लगाकर आत्महत्या करना,यह सोचने पर सबको मजबूर कर देता है।सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।

मृतका की एक अविवाहित पुत्री भी है

इस संबंध में सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि रेलवे ट्रैक के किनारे महिला का अधजला शव मिलने की सूचना मिली थी, जिस पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। लेकिन फॉरेंसिक टीम सहित सभी बिंदुओं पर गहना से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले से पर्दा उठ पाएगा।

Tags:    

Similar News