Chandauli News: पुआल की ढेर में आग, किसानों की सूझ बूझ कई गांवों की फसल बची

Chandauli News: सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप धीना रजबहा पर शरारती तत्वों द्वारा रखी गई पुआल की देर में आग लगा दी।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-30 20:23 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप धीना रजबहा पर शरारती तत्वों द्वारा रखी गई पुआल की देर में आग लगा दी। ग्रामीणों की सूझ बूझ का परिणाम रहा की तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी गई,मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड की टीम के माध्यम से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

बता दें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के रनिया गांव के समीप धीना रजबहा के किनारे रखी गई पुआल का ढेर रखा हुआ था जिसमें कुछ शरारती तत्वों द्वारा आग लगा दी गई ।आग इतनी विकराल थी कि जिसकी लपटे ऊंची ऊंची उठने लगी, वही आग की लपट को देखकर मौके पर पहुंचे आसपास के किसानो की अपनी गेहूं की फसल बचाने के लिए जुगत में जुट गए। जहां अपने साधु से आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे वही तत्काल पुलिस को भी सूचना दी जिसका परिणाम रहा की मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा समय रहते आग पर घंटो प्रयास के बाद काबू पाया गया , इससे आसपास के कई गांवो के किसानों के गेहूं की फसल बच गई।

वही बताया जा रहा है की तेज हवा न होने के कारण गेहूं की फसल बाल बाल बच गई जबकि आग की लपट की चिंगारी यदि हवा के साथ फैलती तो कई गांव के किसानों की फसल जलाकर राख कर देती। धान के पुआल के ढेर की लपेट देखकर आसपास के किसानों की सांसे अटक गई थी लेकिन किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई इसके लिए किसान भगवान का शुक्र अदा कर रहे थे, नहीं तो कई गांव की किसानो की फसल जल जाती और उनके सारी मेहनत राख में मिल जाती।इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड की टीम के माध्यम से आग पर काबू पा लिया गया।

Tags:    

Similar News