Chandauli News: व्यापारी ने पनीर नहीं दिया तो चौकी इंचार्ज ने खोया आपा,मच गया बवाल

Chandauli News: इलिया थाना के कस्बा चौकी इंचार्ज ने पनीर नही देने पर व्यवसायी की पिटाई कर दी जिसके विरोध में सड़क पर व्यापारी उतर कर कुछ देर के लिए चक्का जाम, कर दिया,चौकी इंचार्ज को हटाए जाने का आश्वासन जब थाना अध्यक्ष द्वारा दिया गया;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-29 22:01 IST

Chandauli News 

Chandauli News: चंदौली जनपद के इलिया थाना के कस्बा चौकी इंचार्ज ने पनीर नही देने पर व्यवसायी की पिटाई कर दी जिसके विरोध में सड़क पर व्यापारी उतर कर कुछ देर के लिए चक्का जाम, कर दिया,चौकी इंचार्ज को हटाए जाने का आश्वासन जब थाना अध्यक्ष द्वारा दिया गया तब व्यापारियों का गुस्सा शांत हुआ।चंदौली जिला के इलिया कस्बा में खोवा पनीर के व्यवसायी द्वारा चौकी इंचार्ज को पनीर नहीं देना महंगा पड़ गया। पनीर नहीं मिलने से बौखलाये चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने शनिवार की शाम व्यवसायी मुकेश यादव की पिटाई कर दिया और थाना ले गए।

चौकी इंचार्ज की तानाशाही से बौखलाएं व्यापारियों ने लेवा इलिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। और चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग पर अड गए। लगभग 45 मिनट तक चक्का जाम के बाद मौके पर थानाध्यक्ष इलिया अरुण कुमार सिंह पहुंचकर व्यापारियों को समझा बूझकर चौकी इंचार्ज को 24 घंटे के अंदर हटाए जाने का आश्वासन देकर चक्का जाम समाप्त कराया।

खोवा पनीर का व्यवसायी मुकेश यादव शाम के वक्त अपनी दुकान पर था। इसी वक्त चौकी इंचार्ज सूरज सिंह दुकान पर पहुंचे और पनीर का मांग किये थोड़ा बहुत पनीर उसने दिया लेकिन उसका पैसा नहीं दिया गया और अधिक पनीर मांगने पर उसने देने से इनकार कर दिया। जिस पर चौकी इंचार्ज ने पहले उसे समझाने की धमकी दी, बावजूद दुकानदार पनीर नहीं दिया तो दुकान पर पिटाई चालू कर दिए और गाड़ी में बैठाकर थाना ले गए।

चौकी इंचार्ज सूरज सिंह की तानाशाही देखकर व्यापारी लाम बंद हो गए और लेवा लिया मार्ग पर चक्का जाम कर दिया तथा पुलिस की तानाशाही के विरोध में नारे लगाते हुए चौकी इंचार्ज के निलंबित की मांग करने लगे। इसी बीच थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए और व्यापारियों को समझा बुझाकर समाप्त कराया।चक्का जाम के दौरान व्यापारी संतोष सिंह, अरविंद केसरी, अशोक केसरी, राकेश शर्मा सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

इस संबंध में को चकिया ने बताया कि चौकी इंचार्ज पनीर व्यापारी से पनीर ले रहे थे भाव मूल भाव को लेकर बात हुआ उसी में मामला बढ़ गया मामले की जांच की जाएगी और चौकी इंचार्ज प्रदोष सिद्ध होगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News