Chandauli News: भीड़ को देखते हुए डीडीयू जंक्शन से गुजरेगी एक और वंदे भारत एक्सप्रेस
Chandauli News: डीडीयू मगर जंक्शन से दिल्ली पटना आने-जाने के लिए एक और बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी।यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है।;
Chandauli News
Chandauli News: चंदौली जनपद के डीडीयू मगर जंक्शन से दिल्ली पटना आने-जाने के लिए एक और बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुजरेगी।यह ट्रेन यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुगम आवागमन हेतु रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन का निर्णय लिया गया है।
1. गाड़ी संख्या 02436/02435 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज-कानपुर-अलीगढ़ के रास्ते): गाड़ी संख्या 02436 नई दिल्ली-पटना वंदे भारत स्पेशल 29 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 02435 पटना-नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल 30 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन पटना जं. से 08.30 बजे खुलकर उसी दिन 20.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04088/04087 नई दिल्ली-पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04088 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन नई दिल्ली से 15.50 बजे खुलकर अगले दिन 08.40 बजे पटना जं. पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04087 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च से 02 अप्रैल, 2025 तक प्रतिदिन पटना जं. से 12.00 बजे खुलकर अगले दिन 04.40 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 04090/04089 नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04089 सहरसा-नई दिल्ली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल 29 मार्च एवं 01 अप्रैल, 2025 को सहरसा से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04090 नई दिल्ली-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 31 मार्च को नई दिल्ली से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.30 बजे सहरसा पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 04430/04429 आनंद विहार-भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल (किउल-मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04430 आनंद विहार-भागलपुर अनारक्षित स्पेशल 29 मार्च एवं 30 मार्च, 2025 को आनंद विहार से 12.40 बजे खुलकर अगले दिन 05.20 बजे पटना जं. रूकते हुए 12.10 बजे भागलपुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04429 भागलपुर-आनंद विहार अनारक्षित स्पेशल 29 मार्च से 31 मार्च, 2025 तक भागलपुर से 14.30 बजे खुलकर 20.50 बजे पटना जं. रूकते हुए अगले दिन 14.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
5. गाड़ी संख्या 04432/04431 दिल्ली-सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-छपरा- बलिया-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04432 दिल्ली-सहरसा अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च, 2025 को दिल्ली से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.20 बजे हाजीपुर रूकते हुए 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी संख्या 04431 सहरसा-दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 एवं 31 मार्च, 2025 को सहरसा से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.05 बजे हाजीपुर रूकते हुए 20.10 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 04434/04433 नई दिल्ली-जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04434 नई दिल्ली-जयनगर अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च को नई दिल्ली से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.25 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 23.00 बजे जयनगर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04433 जयनगर-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 30 मार्च से 01 अप्रैल, 2025 तक जयनगर से 04.00 बजे खुलकर 11.10 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
7. गाड़ी संख्या 04438/04437 दिल्ली-कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते ): गाड़ी संख्या 04438 दिल्ली-कटिहार अनारक्षित स्पेशल 29 एवं 30 मार्च, 2025 को दिल्ली से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 06.55 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 13.40 बजे कटिहार पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04437 कटिहार-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल 29 से 31 मार्च, 2025 तक कटिहार से 18.45 बजे खुलकर अगले दिन 01.00 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए 18.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने जानकारी दिया की यात्रीगण रेल परिचालन से जुड़ी किसी भी प्रकार की अद्यतन जानकारी रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल कर अथवा नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम (एन.टी.ई.एस) वेब पोर्टल या मोबाइल एप से प्राप्त कर सकते हैं ।