Chandauli News: रमजान के आखिरी जुमे पर मुस्लिम समाज ने किया प्रतीकात्मक विरोध,जानिए कैसे

Chandauli News: कई जगहों पर मुस्लिम लॉ बोर्ड के आहवान पर रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी हाथ पर बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुम्मे की नमाज को अदा किया।;

Report :  Ashvini Mishra
Update:2025-03-28 20:26 IST

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के कई जगहों पर मुस्लिम लॉ बोर्ड के आहवान पर रमजान के अंतिम जुम्मे की नमाज के अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काली पट्टी हाथ पर बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जुम्मे की नमाज को अदा किया। वक्फ बोर्ड बिल के संशोधन को लेकर मुस्लिम समाज में अब तक के इतिहास में धार्मिक आयोजन के अवसर पर काली पट्टी का के माध्यम से सरकार का विरोध किया है।

चंदौली जनपद मैं मुस्लिम ला बोर्ड के आहवान पर मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने जगह-जगह वक्फ़ बोर्ड के संशोधन बिल के खिलाफ जुम्मे की नमाज अदा करने के दौरान वहां पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नमाज को अदा किया। धानापुर कस्बा स्थित मस्जिद में नमाजियों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की।

वक्फ संशोधन बिल के विरोध में यह प्रदर्शन किया गया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सिराजुद्दीन भुट्टो ने कहा कि यह बिल एक साजिश है। इसका मकसद मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है।उन्होंने आगे कहा कि अगर यह बिल पास हो गया तो सैकड़ों धार्मिक स्थल और चैरिटी संस्थाएं मुस्लिम समाज के नियंत्रण से बाहर हो जाएंगी। इसलिए हर मुसलमान का कर्तव्य है कि वह इस बिल का विरोध करे।

भुट्टो ने यह भी कहा कि सरकार हिंदू-मुस्लिम को बांटकर राजनीति कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि भारत गंगा-जमुनी तहजीब का देश है, जहां सभी लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं।इससे पहले दिल्ली में भी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर वक्फ बिल के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन हुआ था। इस विरोध प्रदर्शन में सिराजुद्दीन भुट्टो, इक़बाल खान, मोईनुद्दीन, आफ़ताब अहमद समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News