Kasganj News: महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड का हुआ खुलासा, दो इनामी किलर गिरफ्तार

Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के न्यायालय के सामने से तीन सितंबर 2024 को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर लिया गया था।;

Report :  Ajay Chauhan
Update:2024-12-15 21:57 IST

Kasganj News

Kasganj News: कासगंज जनपद में पुलिस ने एक एक लाख के फरार दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार दोनो आरोपी महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर के अपहरण और हत्या में नामजद फरार आरोपी थे । वहीं पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से अपहरण एवं हत्या की घटना में प्रयुक्त कार 1 तमंचा व 1 पिस्टल और 8 कारतूस ओर मृतिका का मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है ।

कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के न्यायालय के सामने से तीन सितंबर 2024 को महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर का अपहरण कर लिया गया था। वहीं महिला अधिवक्ता के बिजेन्द्र तोमर ने मुस्तफा कामिल एडवोकेट, असद मुस्तफा, हैदर मुस्तफा, सलमान पुत्रगण मुस्तफा कामिल,व केशव मिश्रा के खिलाफ अपनी पत्नी की अपहरण के बाद हत्या करने का मामला दर्ज कराया था और पुलिस जांच में महिला अधिवक्ता की हत्या में दो अन्य आरोपी भी शामिल पाए गए थे। जो पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे थे।पुलिस ने दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनपर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया था ।

आज पुलिस ने फरार इनामी बदमाश रजत सोंलकी पुत्र धर्मपाल नि0 कलानी थाना सिढपुरा,और सुनील उर्फ फोजी पुत्र खडग सिहं नि0 कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट वीडीआई गाडी,मोहिनी तोमर के नाम की मोहर, पेड , एक पिस्टल ,एक तमंचा और 8 कारतूस बरामद किए है।

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि घटना में नामजद अभियुक्त सलमान मुस्तफा, हैदर मुस्तफा,असद मुस्तफा, मुस्तफा कामिल ,मुनाजिर रफी, केशव मिश्रा के द्वारा बतौर मृतका मोहिनी से चल रही रंजिश के चलते उनकी हत्या कराने के लिए 30 लाख रु0 सुपारी दी ।

Tags:    

Similar News