Kasganj News: कासगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 घंटे में किया लूटकांड का खुलासा
Kasganj News: घटना सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर कल सुबह घटित हुई थी, जिसको पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ी चुनौती मानकर कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया।;
5 लाख रुपए की लूट में सम्मिलित लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़ (photo: social media )
Kasganj News: कासगंज जनपद में कल सुबह सहावर कोतवाली क्षेत्र मे आढ़त व्यवसायी से तमंचे की नोंक पर तीन अपाचे बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने आढ़त खोलने के दौरान दाऊ वार्ष्णेय नामक व्यापारी से 5 लाख रुपए और चाभियों से भरा थैला लूटकर, तमंचे से फायर करते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था। ये घटना सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर कल सुबह घटित हुई थी, जिसको पुलिस विभाग द्वारा एक बड़ी चुनौती मानकर कई टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया और स्वयं पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा उसकी मोनिटरिंग कर रही थीं।
महज 12 घण्टे की मसक्कत के बाद पुलिस को इनपुट मिला कि नबाबगंज के जंगल की तरफ एक अपाचे बाइक गई है। इनपुट के आधार पर पुलिस टीम ने सहावर पुलिस और एस ओ जी के साथ उस क्षेत्र की घेराबंदी कर ली, जब लुटेरों ने देखा कि वो फस गए हैं तो उन्होंने निकलने के लिए गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस दौरान बाइक पर बैठे एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई वो वही गिर गया, जबकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। उनकी धर पकड़ को पुलिस टीम अभी भी लगी हुई है। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।
बदमाश की पहचान
घायल हुए बदमाश की पहचान शिवकुमार निवासी संभल के रूप मे हुई है। आरोपी के कब्जे से लूटे गए रुपए के अलावा 40650 रुपए नगद बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तमंचा और कारतूस भी बरामद किये हैं। पूरी घटना की जानकारी देते हुए कासगंज पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने बताया कि दिनदहाड़े वारदात कर लुटेरों ने जो चुनौती पुलिस को दी उस इम्तिहान में हमारे पुलिस के जवान और अधिकारियों ने पूरी सूझबूझ के साथ कार्य किया और 12 घण्टे में सफल अंजाम तक पहुंचने के लिए पूरी टीम को बधाई देती हूँ।