Kasganj News: अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा, 2 की मौत, एक रेफर
Kasganj News: बाइक सवार दो लोगों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक बाइक सवार तीसरी महिला घायल हो गई।;
अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को रौंदा (photo: social media)
Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के गांव नगला चीटा के समीप बाइक सवार तीन लोगों को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई, और एक बाइक सवार तीसरी महिला घायल हो गई, जिसे इलाज़ के लिए आगरा रेफर किया गया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौक़े पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरु करदी है।
आपको बता दे दोनों मृतकों के नाम 52 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र बदन सिंह और 26 वर्षीय अनार सिंह पुत्र रूप सिंह थे। जो कासगंज जिले के थाना सिढपुरा के गांव सुनवई के रहने वाले थे। अनार सिंह अपनी पत्नी और अन्य एक साथ बाइक पर सवार होकर अपने गांव से दवाई लेने भोजीपुरा जा रहे थे। तभी कोतवाली कासगंज क्षेत्र के गांव नगला चीटा पर उन्हें सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारदी। जिससे इस हादसे में नरेन्द्र और अनार सिंह की मौक़े पर ही मौत हो गई। अनार सिंह की पत्नी सनोज घायल हो गई, जिसे इलाज़ के लिए आगरा रेफर किया गया है।
मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम
घटना के बाद पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।