Kasganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
Kasganj News: सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। घटना के बाद मृतक किशोरी की एक 15 वर्षीय बहन लापता है।;
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस (Photo- Social Media)
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जनपद की कोतवाली सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के गांव नगला जाटवान में एक 12 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। किशोरी का शव उसके ही घर में मिला। घटना की सूचना मिलने पर मौक़े पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोरी के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। घटना के बाद मृतक किशोरी की एक 15 वर्षीय बहन लापता है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मृतक किशोरी के परिवार वालों ने गांव के कुछ लोगों पर किशोरी की हत्या करने का आरोप लगाया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव, जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि शनिवार की सुबह एक 12 वर्षीय किशोरी का शव उसके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया। जब किशोरी का शव उसके घर में मिला तब उसके माता पिता खेत पर थे। ग्राम पंचायत नरदोली पुख्ता के मजरा नगला हंसी थाना सिकंदरपुर वैश्य के निवासी भगवान स्वरूप जाटव अपने खेतों की आवारा पशुओं से रखवाली के लिए गए हुए थे घर पर कुमारी संगम पुत्री भगवान स्वरूप उम्र 12 वर्ष तथा कुमारी मनीषा पुत्री भगवान स्वरूप उम्र करीब 15 वर्ष घर पर ही थी यह वापस खेत से लौटे तो कुमारी संगम मृत अवस्था में घर पर चारपाई पर मिली तथा कुमारी मनीषा लापता पाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच
जिसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और आला अधिकारी मौक़े पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। किशोरी के पिता ने बीते दिनों गांव के कुछ लोगों पर धमकी देने और पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाया है।
फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांचकर लापता मृतक किशोरी की बहन मनीषा की तलाश एसओजी, स्वाट व थाना पुलिस की टीम बनाकर कर रही है। जल्द ही पूरे घटनाक्रम की सच्चाई का खुलासा करने का भरोसा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने दिया है।