Kasganj News: कासगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम चार शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार

Kasganj News: थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 04 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है जिसमें, चोरी व लूट की 02 घटनाओं का सफल अनावरण, लुटेरों के कब्जे से लूटे गये समान बरामद किया गया।;

Update:2025-03-29 18:40 IST

कासगंज पुलिस एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम चार शातिर लूटेरों को किया गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Kasganj News: जनपद कासगंज में हो रही लूट की घटनाओं से चिंतित पुलिस कप्तान ने मिली शिकायतों के आधार पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है जिसमें चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में कासगंज पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पीड़ित संजीव कुमार मिश्रा पुत्र लक्ष्मी नारायन मिश्रा निवासी ग्राम खिलौरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि मेरे चचेरे भाई की कस्बा पटियाली में खाद की दुकान है ।

ये है पूरा मामला

शाम को दुकान बंद कर वापस गांव लौटते समय खिलौरा-गंगपुर मार्ग पर बूढी गंगा के पास 02 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर उसके हाथ से हैण्ड बैग छीन लेना जिसमें चाबियां, मोबाइल फोन व कुछ पैसे रखे थे, को ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई ।

वहीं मुहम्मद अय्यूब पुत्र अब्दुल रज्जाक निवासी ग्राम नगला बरैठी थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज द्वारा थाना गंजडुण्डवारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब मैं और मेरी पत्नी स्टेट बैंक गंजडुण्डवारा से रुपये निकालकर साइकिल से वापस गांव जा रहे थे तो ग्राम सुजावलपुर के पास दुकान से सामान खरीदते समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी साइकिल पर बंधे थैले को चोरी करने की घटना की गई है ।

प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों घटनाओं के खुलासे के लिए टीम को लगाया,थाना क्षेत्र गंजडुण्डवारा से साइकिल पर बंधे रुपयो के थैले को चोरी कर लेने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा के पर्यवेक्षण में घटना का अनावरण किये जाने के लिए क्षेत्राधिकारी पटियाली राजकुमार पांडेय के नेतृत्व में थाना गंजडुण्डवारा, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम का गठन किया गया , आज 04 शातिर लुटेरों को मोहनपुर फाटक से ढपाली तिराहे की ओर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से चोरी/लूटे गये 1,58,000/- रुपये, 02 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल होण्डा रजि0 नं0 UP16AL9599 एवं 01 अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र की उक्त घटना में लूटे गये 8000/- रुपये भी बरामद हुए है ।


इनकी गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंजडुण्डवारा के मु0अ0सं0 102/2025 व थाना सि0 वैश्य के मु0अ0सं0 061/2025 में धारा 317(2) की वृद्धि व अवैध शस्त्र व कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 106/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम शिशुपाल पंजीकृत किया गया है । ये शातिर किस्म के लूटेरे है । शिशुपाल व राजू उर्फ हरपाल पर पूर्व से चोरी, लूट, गैंगस्टर के अभियोग पंजीकृत है । इनके विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार किये गए शिशुपाल पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम बलहारपुर थाना सिढपुरा जनपद कासगंज हाल पता सवलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ पर 24 आपराधिक मामले दर्ज है, राजू उर्फ हरपाल पुत्र ख्यालीराम पर मकरन्द पुत्र सूबेदार पर 6 आपराधिक मामले व . बौबी पुत्र नेकराम निवासी ग्राम नगला पटियन थाना सोरों जनपद कासगंज हाल पता सवलपुर थाना पिसावा जनपद अलीगढ़ पर दो आपराधिक मुकद्दमे दर्ज है,मकरंद पर भी दो मामले दर्ज है।

Tags:    

Similar News