Kasganj News: एसपी द्वारा त्योहारों और कानून व्यवस्था के लिए पुलिस लाइन कासंगज में बलवा ड्रिल का कराया गया आयोजन

Kasganj News: पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा त्योहारों और सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन कासगंज में बलवा ड्रिल का आयोजन किया।;

Update:2025-03-30 13:16 IST

Kasganj News (Social Media)

Kasganj News: पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा त्यौहारों एवं जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन कासगंज में बलवा ड्रिल का आयोजन कर दंगा नियंत्रण उपकरणों का अभ्यास कराया गया, अभ्यास के दौरान बल्वा ड्रिल, एन्टी राइट गन,टीयर गैस गन एवं अन्य दंगा नियन्त्रण उपकरणों का अभ्यास कराते हुये दंगा निरोधी उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देकर ब्रीफ किया गया एवं उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित रखरखाव व कुशल संचालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ,इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन व सहावर, क्षेत्राधिकारी नगर, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे हैं ।

सभी थाना क्षेत्रों मे लगातार फुट पेट्रोलिंग की जाए

सभी अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों मे लगातार फुट पेट्रोलिंग करते रहे अपना सूचना तंत्र दुरुस्त रखते हुए क्षेत्र पर पैनी नज़र रखें, कानून व्यवस्था को हर हाल मैं चुस्त और दुरुस्त रखने के लिए ड्रोन कैमरे से भी समय समय पर निगरानी करते रहे, उन्होंने बताया कि किसी भी चुनौती के समय कम समय और कम बल प्रयोग कर कैसे हालात पर काबू पाना है इसके लिए किन योजनाओं को अमल मैं लाया जायेगा।

Tags:    

Similar News