Kasganj News: दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात, लुटेरों ने गल्ला व्यवसायी से छीना बैग, इलाके में मचा हड़कंप
Kasganj News: तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी से 5 लाख रुपए और चाबियों से भरा थैला लूटकर रफूचक्कर हो गए;
Robbers snatched bag from businnesmen (Social Media)
Kasganj News: कासगंज जनपद मैं योगी की पुलिस को लुटेरों ने दिया खुला चेलेंज, सहावर गंजडुंडवारा मार्ग पर सफेद अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रेडिंग कम्पनी के व्यापारी दाऊ वार्ष्णेय से 5 लाख रुपए और चाबियों से भरा थैला लूटकर रफूचक्कर हो गए, जब तक गल्ला व्यापारी दाऊ वार्ष्णेय अपने साथ घटित हुए वाकये को समझ पाता वाइक सवार मौके से फरार हो चुके थे।
अपने साथ घटित हुई घटना की जानकारी फोनकॉल कर इलाक़ाई पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत पूरे मामले की जानकारी दाऊ वार्ष्णेय ने पुलिस को दी, जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लुटेरों की धरपकड़ को कई टीम लगाई है।
कैसे हुई घटना
कासगंज जनपद में बदमाशों ने आज सुबह पुलिस को खुली चुनौती देकर पुलिसिया इक़बाल पर चोट की है, दाऊ वार्ष्णेय के भाई लव कुमार ने बताया कि मेरा भाई अपनी दुकान को खोल कर सफाई कर रहे थे तभी उनसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर 5 लाख रुपए से भरा थैला छीन लिया और लूटेरे गल्ला व्यापारी दाऊ वार्षेय से 5 लाख की लूट करके फरार हो गए है।
पुलिस ने नहीं दी कोई जानकारी
मामले को लेकर अभी तक किसी पुलिस के अधिकारी ने ये नहीं बताया कि आखिर ये लूट की घटना कैसे हुई है और पुलिस इस घटना के खुलासे को लेकर क्या - क्या कदम उठा रही है, 112 नम्बर की गाड़ियों का हर मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से अलग अलग पॉइन्ट पर ठहराव होता है ऐसे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्या कदम उठाए हैं जो वाइक सवार नकाबपोश बदमाशों को जल्द दबोचने की तरफ एक सकारात्मक कार्य होगा।
इस घटना के बाद से इलाक़ाई व्यवसायियों मैं भय व्याप्त हो गया है कि इतने आसान तरीकों से अगर लूट होने लगेगी तो वो अपने प्रतिष्ठान पर नगदी लेकर कैसे पहुंचेंगे, बिना नगद रकम के किसानों से लेनदेन अभी पूरी तरह सम्भव नही हो पाया है।