Kasganj News:फरीदपुर के जगंल में हुई पुलिस कार्यवाही, दो गोकश गिरफ्तार, तीन फरार

Kasganj News: गोली लगने से गोकश घायल हो गये एवं तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। भागे हुए बदमाशों की तलाश एवं काॅम्बिंग जारी है।;

Update:2025-03-19 11:20 IST

फरीदपुर के जगंल में हुई पुलिस कार्यवाही   (photo: social media )

Kasganj News: जनपद कासगंज में गोकशी की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के परिदृश्य अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना सहावर पुलिस, एसओजी एवं सर्विलांस टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही में गोकशी की सूचना पर थाना सहावर क्षेत्र के ग्राम फरीदपुर जंगल से दो शातिर गोकशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर जनपद कासगंज व तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर जनपद कासगंज द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसके जबाब में पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा में की गई कार्यवाही से दो गौकशों के पैर में गोली लग गयी। गोली लगने से वह घायल हो गये एवं तीन साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। भागे हुए बदमाशों की तलाश एवं काॅम्बिंग जारी है। वही घायलों को चिकित्सालय भेजा गया है।

मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही

घटना के सम्बन्ध में थाना सहावर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कासगंज की पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा ने बताया कि इनके विरुद्ध पूर्व से गोकशी, गैंगस्टर एक्ट के गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं जो शातिर गोकश तथा थाना सहावर से हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रुपये के पुरस्कार की घोषणा पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा द्वारा की गई है।गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ पलुआ पुत्र मुशीर खान निवासी कुरैशी मोहल्ला थाना सहावर जनपद कासगंज पर 10 आपराधिक मामले व तौशीफ पुत्र मटरु निवासी मोहल्ला काजी थाना सहावर जनपद कासगंज पर चार आपराधिक मामले दर्ज है। 



Tags:    

Similar News