Kasganj News: तेज रफ्तार रोडवेज बस ने भाई-बहन को रौंदा, मौके पर मौत
Kasganj News: दोनों अपने गांव से मोहनपुरा के रानी अवंति बाई कॉलेज में पेपर देने जा रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी ।;
तेज रफ्तार रोडवेज बस ने भाई बहन को रौंदा (photo: social media )
Kasganj News: कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के मोहनपुरा के समीप पेपर देने जा रहे भाई बहन को रोडवेज बस टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में दोंनो की मौक़े पर ही मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद पुलिस मौक़े पर पहुंची, जंहा पुलिस ने दोनों मृतक भाई बहन के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दोनों भाई बहन की मौत के बाद उनके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। मृतक लड़की कक्षा 8 और लड़का कक्षा 9 का छात्र था।
आपको बता दे दोनों मृतक भाई बहन के नाम 15 वर्षीय सुमित पुत्र राजकुमार और 14 वर्षीय गुंजन पुत्र राजकुमार थे। दोनों मृतक कासगंज जनपद की कोतवाली कासगंज क्षेत्र के अफजलपुर गांव के रहने वाले थे। दोनों अपने गांव से मोहनपुरा के रानी अवंति बाई कॉलेज में पेपर देने जा रहे थे। तभी उन्हें तेज रफ़्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिससे हादसे में दोनों भाई बहन की मौके पर ही मौत हो गई।
बस चालक मौक़े पर बस छोड़कर फरार
वहीं घटना के बाद रोडवेज बस चालक मौक़े पर बस छोड़कर फरार गई गया। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार वालों में काफी आक्रोश पनप गया जिसके बाद मौक़े पर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं घटना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शान्त कराया। और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।