Kasganj News: शराब की दुकान के स्थान परिवर्तन को लेकर प्रदर्शन
Kasganj News: गंगेश्वर कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेका पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब का ठेका होने के कारण लोग हैडपंप पर खडे होकर शराब पीते हैं और महिलाओ, किशोरियों के साथ छीटाकंसी करते हैं।;
Kasganj News
Kasganj News: कासगंज शहर के गंगेश्वर कॉलोनी स्थित देशी शराब के ठेका पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब का ठेका होने के कारण लोग हैडपंप पर खडे होकर शराब पीते हैं और महिलाओ, किशोरियों के साथ छीटाकंसी करते हैं। ठेका को हटवा कर दूसरी जगह पर खुलवाया जाए।गंगेश्वर कॉलोनी बस स्टैंड के पीछे स्थित देसी शराब के ठेके से स्थानीय निवासी परेशान हैं। उन्होंने इस ठेके को दूसरी जगह स्थानांतरित करने की मांग जिलाधिकारी से की है।स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके से महज 70-80 मीटर की दूरी पर नव दुर्गा देवी मंदिर है।
आसपास आवासीय कॉलोनी भी है। शराबी लोग ठेके के पास लगे नल पर खड़े होकर शराब पीते हैं। इससे स्थानीय लोगों को पानी भरने में दिक्कतें होती हैं।निवासियों का आरोप है कि शराबी अक्सर गाली-गलौज करते हैं, वे महिलाओं और युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। इससे महिलाएं और बेटियां शर्मिंदगी महसूस करती हैं। वे इस रास्ते से गुजरने में भी संकोच करती हैं।स्थानीय लोगों ने चिंता जताई है कि इस माहौल में बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उनका कहना है कि ठेके की वजह से कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने जिलाधिकारी से ठेके को स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है।उन्होंने यह भी बताया कि वह पूर्व में भी प्रदर्शन कर ठेका को हटवाए जाने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की है।जिससे मुहल्ले वासी आहत है।प्रदर्शनकारी महिला पूजा ने बताया कि बस्ती में एक ही हेडपंप है। जिस पर मुहल्ले के लोग पानी भरने आते हैं, लेकिन शराब की दुकान होने के कारण शराबी हेडपंप के पास खडे होकर महिलाओ से छीटाकसी करते हैं। स्कूल आते जाते समय बच्चों को शर्मिंदगी महसूस होती है।प्रदर्शनकारी सचिन ने बताया कि मुहल्ले में शराब की दुकान के पास ही शिव जी मंदिर है। लोग मंदिर पर पूजा अर्चना करने आती हैं। शराबी शराब पीकर यहां गाली गलौज करते हैं।