Hathras News: बंधक बनाकर भेड़ व बकरी ले गए खाकी वर्दीधारी बदमाश, दंपति के साथ की लूटपाट
Hathras News: घेर पर सो रहे दम्पती को बंधक बनाकर वर्दीधारी बदमाश भेड़ व बकरी मैक्स में डाल कर ले गए। यहां पर बदमाश दंपति के साथ मारपीट कर महिला के आभूषण भी लूट कर ले गए।;
Hathras News: हाथरस कोतवाली जंक्शन क्षेत्र के गांव टिकारी में खाकी वर्दीधारी बदमाशों ने भेड़ व बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया। घेर पर सो रहे दम्पती को बंधक बनाकर वर्दीधारी बदमाश भेड़ व बकरी मैक्स में डाल कर ले गए। यहां पर बदमाश दंपति के साथ मारपीट कर महिला के आभूषण भी लूट कर ले गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। वहीं घटना को लेकर पशु पालक काफी भयभीत हो गए हैं।
कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव टिकारी निवासी नरेंद्र उर्फ तोताराम खाना खाकर अपने पशुओं के घेर पर सोने के लिए आ गए, उनके साथ उनकी पत्नी भी घेर पर ही थी। घेर घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित है। शनिवार को वह अपनी पत्नी के साथ घेर पर सो रहे थे। इसी दौरान रात को करीब 11.30 बजे पुलिस की वर्दी में दो लोग आए और चंद्रपाल का घर पूछने लगे। इस बात की जानकारी लेकर दोनों लौट गए।
तमंचा तान कर की लूट
इसके बाद खाकी वर्दीधारी घेर में घुस आए और नरेंद्र की पत्नी प्रेमवती के सिर पर डंडा दे मारा। बदमाशों ने पति के ऊपर तमंचा तान कर पत्नी के कान के कुंडल और सोने की चेन को उतरवा लिया। दोनों को तंमचे के बल पर बंधक बना लिया।
करीब दस बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, जिनमें आठ नकाबपोश बताए गए हैं। घेर के सहारे बदमाशों ने अपनी लोडर मैक्स को लगाया और उसमें 12 भेड़ व तीन बकरियों को लाद कर ले गए। घटना की सूचना के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी ली। तहरीर के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की तलाश में जुटी है।