Barabanki News: बाराबंकी में टला बड़ा हादसा, सपा विधायक मारिया शाह की कार बस से टकराई, परिवार सुरक्षित
Barabanki News: तेज रफ्तार में होने के कारण विधायक की कार के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और विधायक की गाड़ी दाहिनी ओर से बस में टकरा गई।
Barabanki News: बहराइच जिले से समाजवादी पार्टी की विधायक मारिया शाह बाराबंकी में सड़क हादसे का शिकार हो गई। बहराइच जिले के मटेरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक मारिया शाह एक शादी समारोह से लौटते हुए लखनऊ जा रही थीं। इस दौरान उनकी कार बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में एक रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। विधायक को दूसरी गाड़ी से लखनऊ भेजा गया।
बताया जा रहा है कि हादसा शनिवार की रात का है। यहां बाराबंकी के मसौली थाना क्षेत्र में बाराबंकी-बहराइच हाइवे पर आवारा पशुओं के अचानक सड़क पर आ जाने से बस ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। तेज रफ्तार में होने के कारण विधायक की कार के ड्राइवर ने भी ब्रेक लगाया, लेकिन कार का संतुलन बिगड़ गया और विधायक की गाड़ी दाहिनी ओर से बस में टकरा गई। गनीमत रही कि हादसा गंभीर होने के बावजूद विधायक, उनके बेटे और ड्राइवर समेत सभी लोग सुरक्षित बच गए। हालांकि कार को काफी नुकसान हुआ है।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और सपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। विधायक को दूसरी गाड़ी से लखनऊ भेजा गया। मसौली थाना प्रभारी यशकांत सिंह ने बताया कि बस की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। फिलहाल विधायक की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। विधायक की ओर से कोई शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।