Barabanki News: पुलिस ने मानसिक कमजोर व्यक्ति को बेरहमी से पीटा, शरीर और गुप्तांग पर गहरे घाव
Barabanki News: पिटाई से सुकेश के शरीर और गुप्तांगों पर गंभीर घाव हो गए हैं। इस घटना के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है।;
पुलिस ने मानसिक कमजोर व्यक्ति को बेरहमी से पीटा (photo: social media)
Barabanki News: बाराबंकी जिले में मसौली थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर निवासी सुरेश कुमार ने पुलिस पर उनके मानसिक रूप से कमजोर भाई सुकेश के साथ बर्बरता करने का आरोप लगाया है। सुरेश का कहना है कि उनके भाई सुकेश जो पान बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं, वह हर रोज़ की तरह रविवार की सुबह महादेवा के लिए निकले थे। लेकिन रास्ते में अशोकपुर गांव के पास पीआरवी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा।
आरोप है कि पुलिस ने लाठियों से उनको बेरहमी से पीटा और बाद में रामनगर थाने ले जाकर भी मारपीट की। पीड़ित के भाई का कहना है कि मारपीट के दौरान सुकेश को सीने में तेज़ दर्द होने लगा जिसके बाद पुलिस ने इलाज कराया और छोड़ दिया। पिटाई से सुकेश के शरीर और गुप्तांगों पर गंभीर घाव हो गए हैं। इस घटना के बाद पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि ऐसी कोई घटना उनके संज्ञान में नहीं आई है।