Barabanki News: बाराबंकी में 'सौगात-ए-मोदी' की गूँज, वसीम राईन ने कहा- विपक्ष सिर्फ रोजा इफ्तार में टोपी लगाकर करता रहा नौटंकी

Barabanki News: अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने इस योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।;

Update:2025-03-26 14:11 IST

वसीम राईन  (photo: social media ) 

Barabanki News: ईद के खास मौके पर गरीब मुस्लिम परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान शुरू किया गया है। इस पहल के तहत देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को विशेष किट वितरित की जा रही है। बाराबंकी में इस अभियान को लेकर मुस्लिम समाज के कई नेताओं और स्थानीय लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएँ दीं।

पसमांदा मुस्लिम समाज ने जताया आभार

अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राईन ने इस योजना की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा, "यह पहली बार है जब किसी प्रधानमंत्री ने गरीब पसमांदा मुस्लिम समाज के बारे में इतनी गहराई से सोचा है। इस पहल के तहत सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, बेसन, घी-डालडा और महिलाओं के लिए कपड़े जैसी जरूरी चीजें दी जा रही हैं। यह सराहनीय कदम है।" वसीम राईन ने विपक्षी पार्टियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि "कांग्रेस और समाजवादी पार्टी जैसी सेक्युलर पार्टियों के पास भी सत्ता का अवसर था, लेकिन उन्होंने गरीब मुसलमानों के लिए कभी कोई ठोस पहल नहीं की। वे केवल टोपी पहनकर इफ्तार पार्टियों में बैठते रहे, लेकिन गरीबों को वास्तविक मदद कभी नहीं दी।"

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाएँ

बाराबंकी के अली मकबूल ने भी ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुस्लिम समुदाय के लिए जो किया है, वह वाकई काबिले तारीफ है। ईद के मौके पर यह मदद हमें बहुत राहत देगी।" स्थानीय मुस्लिम महिलाओं ने भी इस पहल पर खुशी जाहिर की। एक महिला ने कहा, "हमारे परिवार में पांच सदस्य हैं। अगर हमें यह किट मिलती है, तो हमारी ईद और भी अच्छी हो जाएगी। मोदी जी ने गरीबों के बारे में सोचा, यह बहुत अच्छी बात है।"

मस्जिदों के इमामों का समर्थन

गुलाब सा मस्जिद के इमाम हाफिज मुशर्रफ ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब मुसलमानों के बारे में जो सोचा, वह पहले किसी सरकार ने नहीं किया। इस योजना से गरीब परिवारों की ईद खुशहाल होगी।" भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा ने इस अभियान की जिम्मेदारी संभाली है। मोर्चे के 32 हजार कार्यकर्ता देशभर की 32 हजार मस्जिदों में जाकर जरूरतमंदों तक यह किट पहुँचा रहे हैं। हर मस्जिद से 100 परिवारों को यह सहायता दी जा रही है।

‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत कल 25 मार्च को दिल्ली से हुई है और इसे उन राज्यों में विशेष रूप से लागू किया जा रहा है, जहाँ भाजपा की मजबूत उपस्थिति है। भाजपा का कहना है कि यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान करेगी, बल्कि गरीब मुसलमानों को मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद करेगी। बता दें ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान को लेकर बाराबंकी में मुस्लिम समाज के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। स्थानीय लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए धन्यवाद दे रहे हैं। यह अभियान गरीब मुस्लिम परिवारों को राहत देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News