Barabanki News: बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, मालिक और चौकीदार को बेरहमी से पीटा, लाखों की नगदी जेवरात लेकर फरार
Barabanki News: बदमाशों ने मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और चौकीदार अजय कुमार सिंह को लाठी डंडों से बुरी तरह से मारा, उसके बाद लाखों की नगदी जेवरात और वैगन आर कार लेकर मौके से फरार हो गए।;
अज्ञात बदमाशों ने मकान पर बोला धावा, लाखों की नगदी जेवरात लेकर फरार (photo: social media )
Barabanki News: क्षेत्र में अपराधियों और बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते चले जा रहे हैं , जिसके चलते गांव के बाहर बने मकान पर देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। मकान मालिक और चौकीदार को बदमाशों ने लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा है और लूटपाट करते हुए वैगन आर कार, लाखों की नगदी व जेवरात लेकर मौके से फरार हो गए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना स्थल का जायजा लिया है।
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बाराबंकी की रामनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जोड़ोंरा गांव से जुड़ा हुआ है। जहां पर गांव के बाहर दिल्ली के निवासी बाबूलाल वर्मा ने कुछ दिन पूर्व पोल्ट्री फार्म और डेरी का निर्माण करवाया था और वहीं पर रह रहे थे। बीती बुधवार देर रात्रि अज्ञात बदमाशों ने मकान की बाउंड्री पर लगे लोहे के गेट को तोड़कर मकान के अंदर दाखिल हुए। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी बदमाशों ने तोड़ डाला। बदमाशों ने मकान मालिक बाबूलाल वर्मा और चौकीदार अजय कुमार सिंह को लाठी डंडों से बुरी तरह से मारा, उसके बाद लाखों की नगदी जेवरात और वैगन आर कार लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
घटना की सूचना पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह व एएसपी विकास चंद्र त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम व रामनगर कोतवाली पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। वहीं दूसरी तरफ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया गया है। उनका इलाज चल रहा है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।