Barabanki News: थार में स्क्रैच लगने पर इंजीनियर की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो को गिरफ्तार

Barabanki News: विवाद के दौरान थार चालक के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी ने अपनी रिवॉल्वर से मोटरसाइकिल सवार को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।;

Update:2025-04-01 20:56 IST

थार में स्क्रैच लगने पर इंजीनियर की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दो को गिरफ्तार (Photo- Social Media)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी की पुलिस ने इंजीनियर की हत्या का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक देशी रिवॉल्वर, दो जिंदा कारतूस और थार कार बरामद की गई है।

मोटरसाइकिल चालक और थार चालक में विवाद

बता दें कि घटना 30 मार्च की है, कोतवाली नगर क्षेत्र के ग्राम केवाड़ी के पास एक पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोटरसाइकिल पीछे से आ रही थार से टकरा गई। थार में स्क्रैच लग गया। इसी बात को लेकर मोटरसाइकिल चालक और थार चालक में विवाद हो गया।


थार चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी थी गोली

विवाद के दौरान थार चालक के रिश्तेदार अनूप गोस्वामी ने अपनी रिवॉल्वर से मोटरसाइकिल सवार को गोली मार दी। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लखनऊ के फतेहगंज निवासी सुमित ओझा के रूप में हुई।

सीसीटीवी फुटेज से हुई जांच

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से मामले की जांच की। 1 अप्रैल को पुलिस ने ग्राम भुइहारा के रेलवे क्रॉसिंग के पास वे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों में सत्येंद्र बोस्वामी और अनूप गोस्वामी शामिल हैं। सत्येंद्र बाराबंकी क सफेदाबाद का रहने वाला है, जबकि अनूप गोंडा के रहने वाले हैं

Tags:    

Similar News