Barabanki News: बाराबंकी में ईद का जश्न, ईदगाहों में गूंजी तकबीरे, बाजारों में रौनक
Barabanki News: नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे और ईद की खुशियों में शरीक हुए।;
बाराबंकी में ईद का जश्न (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी में आज ईद-उल-फितर का त्योहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह होते ही जिले की प्रमुख ईदगाहों और मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई। हजारों की संख्या में नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में सजदा किया और देश-प्रदेश की खुशहाली के लिए दुआ मांगी। नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में भी बड़ी संख्या में लोग जुटे और ईद की खुशियों में शरीक हुए।
रमजान के पूरे महीने इबादत और रोजे के बाद ईद का चांद नजर आते ही रविवार शाम से ही बाराबंकी के बाजारों में भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। खासकर सेवइयों, ड्राई फ्रूट्स, कपड़ों और मिठाइयों की दुकानों पर देर रात तक चहल-पहल रही। शहर के अलावा कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के बाजारों में भी रौनक देखने को मिली।
प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर पुलिस बल तैनात
ईद के मौके पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हो सके। आज दिनभर लोगों के घरों में ईद का जश्न मनाया जाएगा। मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा और घरों में मीठी सेवइयों के साथ तरह-तरह के पकवान तैयार किए जा रहे हैं। बच्चे नए कपड़े पहनकर खुश नजर आ रहे हैं और हर ओर ईद की खुशियों का माहौल है।