Barabanki News: मैडम जी! घर उठा ले जाती हैं एमडीएम का चना, बच्चों से लगवाती हैं झाड़ू, जांच में सारे आरोप निकले सही
Barabanki News: पत्र में अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चो बलपूर्वक झाड़ लगवाई जाती है। स्कूल आने वाले अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करके उन्हें अपमानित किया जाता है।;
पूर्व माध्यमिक विद्यालय एमडीएम का चना शिक्षिका घर ले जाती हैं (Photo- Social Media)
Barabanki News: सरकारी स्कूल की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका पर स्कूल के छात्रों से जबरन झाड़ लगवाने, विरोध पर अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करने और एमडीएम के वितरण में आये हुए चने को अपने घर उठा ले जाने समेत तमाम अन्य आरोप लगे हैं। इन आरोपों की जांच के लिये बीएसए ने दो बीईओ की एक टीम बनाई। टीम ने अपनी जांच में आरोप सही पाए और संबंधित शिक्षिका से स्पष्टीकरण मांगा है।
नैनामऊ का है पूरा मामला
मामला विकासखंड मसौली के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैनामऊ का है। यहां पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों ने बीएसए को पत्र भेजकर विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नेहा गुप्ता पर कई आरोप लगाए थे। पत्र में अभिभावकों ने आरोप लगाया कि विद्यालय में बच्चो बलपूर्वक झाड़ लगवाई जाती है। स्कूल आने वाले अभिभावकों से अभद्र व्यवहार करके उन्हें अपमानित किया जाता है। शिक्षिका नेहा गुप्ता का सामंजस्य बाकी स्टाफ के साथ भी ठीक नहीं है। वह अक्सर झगड़ा करती रहती हैं। विद्यालय में मेनू के अनुसार खाना भी नहीं बनता।
विद्यालय के कक्षों में गंदगी की भरमार है। जिससे दुर्गन्ध आती है। जांच के दौरान बच्चों ने बताया कि एमडीएम में फल और दूध का वितरण नही होता। बच्चों ने बताया कि नेहा गुप्ता एमडीएम के वितरण में आये हुए चने को अपने घर उठा ले जाती हैं।
शिक्षिका नेहा गुप्ता पर लगे सभी आरोप सही
बीएसए द्वारा गठित बीईओ रामनगर रमेश चंद्रा और बीईओ सिरौलीगौसपुर संजय कुमार की जांच में शिक्षिका नेहा गुप्ता पर लगे सभी आरोप सही पाए गये हैं। जांच के दौरान विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नेहा गुप्ता को आवंटित विज्ञान विषय में बच्चों के सीखने का स्तर न्यून पाया गया। इसके साथ ही विद्यालय में बच्चे काफी कम रहते हैं, जबकि एमडीएम पंजिका पर उनके द्वारा बच्चों की संख्या काफी अधिक दिखाई जाती है।
बीईओ रामनगर रमेश चंद्रा ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका नेहा गुप्ता पर लगे आरोप सही पाये गये। जिसके देखते हुए बीएसए को जांच रिपोर्च भेजकर विभागीय कार्रवाई किये जाने की संस्तुति की गई है।