Barabanki News: बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत
Barabanki News: घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मृतक का सिर बुरी तरह फट गया था।;
Barabanki road accident (photo: social media )
Barabanki News: बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के रानी बाजार-त्रिलोकपुर रोड पर मोहरवा मोड़ के पास तेलयानी गांव के पास हुआ।
बता दें कि आज सोमवार सुबह जब राहगीरों ने सड़क किनारे दो शव और एक बाइक (यूपी 32 डीएल 9668) पड़ी देखी, तो मौके पर हड़कंप मच गया। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक मृतक का सिर बुरी तरह फट गया था।
मृतकों की पहचान
लोगों का कहना है कि यह हादसा शायद देर रात हुआ होगा, क्योंकि सुबह तक किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। मौके पर पहुंची पुलिस को मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी, कुछ ही देर में पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान कुंदन पुत्र सुरेश और कलिराम पुत्र बरसाती निवासी भीठोरा थाना रामनगर के रूप में हुई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।