Balrampur News: छात्रा के परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की उठाई मांग

Balrampur News: रविवार को छात्रा के परिजनों ने शव को चारपाई पर रखकर घर से लगभग चार किलोमीटर दूरी पर स्थित एलहवा मोड़ पर जाकर सड़क जाम करना शुरू कर दिया।

Update:2024-12-15 22:25 IST

Balrampur News

Balrampur News: जिले की कोतवाली देहात के गांव समदा लोनियनपुरवा में शनिवार को हुई कक्षा 8 की छात्रा मधु चौहान उम्र 16 साल के हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने रविवार को आरोपी को फांसी देने व दुष्कर्म की धारा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।साथ ही परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस मोटा पैसा लेकर बलात्कारी को बचा रही है और कड़ाई से पूछताछ न करके थाने में बैठाकर चाय पिला रही है।

बता दें कि रविवार को छात्रा के परिजनों ने शव को चारपाई पर रखकर घर से लगभग चार किलोमीटर दूरी पर स्थित एलहवा मोड़ पर जाकर सड़क जाम करना शुरू कर दिया।इसकी सूचना जब पुलिस को हुई तो आनन फानन में मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार करने को कहने लगे, लेकिन परिजन नहीं मान रहे थे।इस दौरान लगभग ढाई घंटे प्रर्दशन चलता रहा है। इस दौरान युवती के भाई हरीश ने आरोप लगाया है कि हत्यारोपी धर्मपाल सिंह चौहान सनकी है और उसकी बहन को गन्ना के खेत में पकड़ लेकर गया था और बलात्कार किया। इसके बाद जान से मार दिया।यही नही शव को कंधे पर रखकर घटना स्थल से 600 मीटर तक आगे चला गया था जिसके बाद गांव के लोगो ने पकड़कर उसे मारा पिटा।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट को गलत बताते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस पैसा लेकर गलत बनवा दिया है। हत्या का रिपोर्ट दिखाया गया है जबकि उसकी बहन की बलात्कार भी आरोपी ने किया था।यह धारा पुलिस जान बुझकर नहीं लगा रही है।वही मृतक युवती की मां का कहना है कि उसकी लड़की सही थी। गांव के आरोपी धर्मपाल जबरदस्ती करता था। पहले भी लडकी बता चुकी थी।कहा कि आरोपी को फांसी लगनी चाहिए।वह वहां तक जायेगी जहां तक उनकी लड़की को न्याय मिले।इस बीच मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी डटे रहे। काफी समझाने के बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार किया।

वहीं पुलिस ने हत्यारोपी धर्मपाल चौहान को जेल भेज दिया है।बता दें कि समदा लोनियनपुरवा गांव की आठवीं की छात्रा मधु चौहान की शनिवार की सुबह गांव के ही धर्मपाल चौहान ने हत्या कर दी थी। ग्रामीणों ने मौके से ही धर्मपाल को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था। रविवार को इस मामले में परिजनों ने जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। परिजन शव लेकर बहराइच मार्गं जाम करने के लिए निकले थे। किन्तु रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। इसलिए ग्रामीण व परिजन

एलहवा मोड़ पर प्रदर्शन करने लगे। परिजन हत्या के साथ ही दुष्कर्म की धारा बढ़ाने व आरोपी को फांसी देने की मांग करने लगे। सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। अफसरों ने समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। इधर पुलिस ने हत्यारोपी धर्मपाल चौहान को जेल भेज दिया है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपी धर्मपाल चौहान ने पूछताछ में बताया कि उसका और मृतका का प्रेम प्रसंग चल रहा था। मैं उससे शादी करना चाहता था किन्तु मृतका ने अब मुझसे बातचीत करना बंद कर दिया था, उसके घर वाले भी मुझसे चिढ़ते थे। बस इसी बात से गुस्सा होकर मैने उसकी हत्या कर दी। एसपी ने आला कत्ल बरामद करने का दावा किया।

Tags:    

Similar News