Balrampur News: 'एक शाम शहीदों के नाम' काव्यांजलि का हुआ आयोजन, एबीवीपी ने नवांकुर कवियों को दिया मंच, कवियों ने बांधा समां

Balrampur News: देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बलरामपुर श्रावस्ती से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।;

Update:2025-02-16 17:53 IST

पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि के लिए कवि सम्मलेन का आयोजन (Photo- Social Media)

Balrampur News: एमएलके पीजी कॉलेज सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बलरामपुर ने बीती रात भर काव्यांजलि कवि सम्मेलन का आयोजन कर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में बलरामपुर श्रावस्ती से आए प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य नियंता प्रो राघवेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष डॉ अनुज सिंह, जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, डॉ आलोक शुक्ला, डॉ रेवती रमण शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जहां कवि कन्हैया लाल ने अपनी कविताएं पढ़कर सैनिकों की वीरता का बखान किया। वहीं कवियत्री ऋचा मिश्रा ने प्रेम का गीत गाकर सभी का मन मोह लिया।


एक शाम शहीदों के नाम "काव्यांजलि"

कवि विनोद सिंह कलहंस की कविताओं पर खूब ठहाके लगे। कार्यक्रम संयोजक प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने बताया कि अभाविप ने एक शाम शहीदों के नाम "काव्यांजलि" आयोजित कर छह प्रमुख कवियों के साथ पांच नवांकुर कवियों को भी प्रथम मंच देने का काम किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यूज 18 के पत्रकार सर्वेश सिंह ने किया। मंच संचालन जिला संयोजक साध्वी द्विवेदी व धन्यवाद ज्ञापन शिवम दुबे ने किया।


इस अवसर पर उपस्थित रहे

इस अवसर पर इकाई उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, इकाई सह मंत्री उमरा मेकरानी, मंजीत पाठक, पंकज तिवारी, प्रज्ञानंद, रोहन तिवारी, कीर्ति उपाध्याय, सलोनी उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, आयुषी आदि अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे। देवेश मिश्रा, वैष्णवी सिकरवार, श्रवण शायक, अतुल मिश्रा, अंकित तिवारी, श्याम पाठक, नंदिनी शुक्ला व खुशबू तिवारी आदि कवियों ने एक से बढ़कर एक कविताएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Tags:    

Similar News