Balrampur News: बलरामपुर में भीषण विस्फोट, फिल्मी स्टाइल में उड़ी मकान की दीवारें और खिड़कियां, 9 लोग घायल
Balrampur News: यूपी के बलरामपुर जिले के अंतर्गत कोतवाली देहात के रामपुर खगईजोत गांव के मजरा भरिया में शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे खाना बनाते समय लीकेज के चलते गैस सिलेंडर फट गया।;
बलरामपुर में भीषण विस्फोट (Photo- Social Media)
Balrampurm News: यूपी के बलरामपुर जिले के अंतर्गत कोतवाली देहात के रामपुर खगईजोत गांव के मजरा भरिया में शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे खाना बनाते समय लीकेज के चलते गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना खतरनाक था कि पल भर में मकान के परखच्चे उड़ गए। इसमें परिवार के करीब 9 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार चल रहा है जिसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि विस्फोट फिल्मी स्टाइल में हुआ जिससे दो मंजिला मकान की छत भी उड़ गई। साथ ही विस्फोट के कारण आसपास के मकानों में दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विस्फोट की आवाज करीब 2 किमी दूर तक सुनी गई। फिलहाल सूचना मिलने पर डीएम पवन अग्रवाल व एसपी विकास कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया और हादसे के शिकार लोगों के परिजनों व ग्रामीणों को हर हाल में सारी सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया है वहीं हादसे का शिकार हुए लोगों का उपचार जारी है।
विस्फोट में दो मंजिला मकान की छत भी उड़ी
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
विस्फोट की घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के खगईजोत के भरिया गांव में हुई। विस्फोट के बाद गांव में घर हिल गए। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसा गांव निवासी नरेंद्र के घर हुआ। हादसे में कमलेश 45 वर्ष, नरेंद्र की पत्नी तारा देवी 36 वर्ष, 18 वर्षीय अमित, 14 वर्षीय संध्या, 20 वर्षीय पिंकी, 55 वर्षीय मीरा देवी व 14 वर्षीय अनुराधा, रुचि पुत्री नरेंद्र कुमार, शशि पुत्र नरेंद्र कुमार, आशीष कुमार पुत्र नरेंद्र कुमार व कमलेश की तीन पुत्रियां मानसी घायल हैं। पड़ोस के अरुण की पत्नी नीना भी तारा देवी से मिलने आई थी, वह भी घायल है। प्रधान आशीष सिंह ने बताया कि घायलों में तारा देवी व पिंकी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का संयुक्त जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मौके पर पहुंचे और जानकारी ली।
हादसे के पीड़ितों को हर तरह की मदद दी जा रही
इस घटना के बाद जिले के आला अधिकारी संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों का हाल चाल जाना और घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजकुमार वर्मा और अन्य चिकित्सकों को घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं और उन्होंने बताया है कि हादसे के पीड़ितों को राशन और अन्य सामान दे दिया गया है और अन्य सहायता भी मुहैया कराई जा रही है।
आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुआ नरेंद्र एक मध्यम वर्गीय किसान है जो खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। विस्फोट में पूरा घर जलकर राख हो गया है। आस-पास रहने वाले लोगों ने खिड़की तोड़कर हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला है, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से इलाज के लिए भेजा गया है। इस घटना से पूरा गांव दहशत में है। डीएम ने बताया कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के पीड़ितों को हर तरह की मदद दी जा रही है।