Etah News: शौचालय के गड्ढे में गिरने से चार साल के बच्चे की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

Etah News: रविवार को चार वर्षीय बच्चा हर्षित खेलते-खेलते निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।

Report :  Sunil Mishra
Update:2024-12-15 22:49 IST

Etah News ( Pic- Newstrack)

Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव रुपधनी में रविवार को चार वर्षीय बच्चा हर्षित खेलते-खेलते निर्माणाधीन शौचालय के टैंक में गिर गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई।गांव के निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उनकी बहन प्रीति, जो नगला थुली थाना सकीट की निवासी हैं। शनिवार को अपने मायके आई थीं। रविवार सुबह उनका चार वर्षीय बेटा हर्षित अन्य बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रहा था।

खेलते-खेलते वह पड़ोस के निर्माणाधीन मकान में बन रहे शौचालय के टैंक के पास पहुंच गया। टैंक में पानी भरा हुआ था। खेलते समय हर्षित उसमें गिर गया और डूबने लगा।साथ खेल रहे बच्चों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक हर्षित टैंक में डूब चुका था। परिजन तुरंत उसे पानी से निकालकर मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार ने हर्षित के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए घर ले आए।हर्षित के निधन से घर में मातम छा गया है। मां प्रीति और पिता रन सिंह का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका इकलौता बेटा होने के कारण पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Tags:    

Similar News