संविधान के खिलाफ है वक्फ बिल रामगोपाल यादव ने अनुच्छेद 13 और 26 का दिया हवाला

समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने वक्फ बिल को विवादास्पद बताते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लोकसभा में इस बिल पर देर रात तक चर्चा चली और पारित किया गया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और अन्य वक्ताओं के भाषणों की तारीफ करते हुए तंज कसा कि जब संसद में ही भ्रम की स्थिति हो तो आम जनता में भी असमंजस रहेगा।

रामगोपाल यादव ने सरकार से अपील की कि सत्तापक्ष को उदारता दिखानी चाहिए, क्योंकि असली फैसले उन्हीं के हाथ में हैं। उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण का हवाला देते हुए कहा कि सभी धर्मों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। संविधान के खिलाफ है वक्फ बिल रामगोपाल यादव ने अनुच्छेद 13 और 26 का दिया हवाला

उन्होंने तुष्टिकरण के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जनता अतीत के फैसलों के आधार पर सरकार को परखती है। उन्होंने सवाल उठाया कि दस साल तक सरकार को वक्फ संपत्ति की याद नहीं आई, लेकिन जब सारी संपत्तियां बेची जा चुकीं, तब इस मुद्दे पर ध्यान दिया गया।

रामगोपाल यादव ने चिंता जताई कि भारत धीरे-धीरे लोकतांत्रिक राज्य से अधिनायकवादी राज्य की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने यूपी में नमाज पर पाबंदियों का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे माहौल में सरकार की मंशा पर संदेह बना रहेगा। उन्होंने संविधान के अनुच्छेद 13 और 26 का हवाला देते हुए कहा कि यह बिल असंवैधानिक है। अंत में, उन्होंने सरकार को अहंकार छोड़ने और ईश्वर से डरने की नसीहत दी।

Update: 2025-04-03 13:59 GMT

Linked news