इमरान प्रतापगढ़ी का BJP पर हमला – हमारी इबादतगाहें मत छीनिए

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने वक्फ संशोधन बिल को संविधान विरोधी करार देते हुए सरकार पर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “संविधान सभी को बराबरी का हक देता है। मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे के रखरखाव का अधिकार हर नागरिक को है, फिर वक्फ को लेकर असत्य क्यों फैलाया जा रहा है?”

उन्होंने सरकार पर वक्फ ट्रिब्यूनल को मजहबी खाप पंचायत की तरह पेश करने का आरोप लगाया और कहा, "सरकार ही उसमें जज नियुक्त करती है, फिर इसे विवादास्पद क्यों बनाया जा रहा है?" उन्होंने दिल्ली की 123 वक्फ संपत्तियों का जिक्र करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने इन्हें वक्फ बोर्ड को सौंपा था, लेकिन अब बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस को कोस रही है।

इमरान ने सरकार से सवाल किया, “जिस बिल को आप मुस्लिमों के हित में बता रहे हैं, उसे पास करवाने के लिए आपके पास लोकसभा में एक भी मुस्लिम सांसद क्यों नहीं है?” उन्होंने कहा, “वक्फ की जमीनें भी इसी देश की हैं। हमारी इबादतगाहें मत छीनिए, कम से कम हमारी कब्रों में तो हमें सुकून से सोने दीजिए।”

उन्होंने गुजरात दंगों, बिल्किस बानो केस और CAA का जिक्र करते हुए सरकार पर हमला बोला और कहा, “जब जंगल में आग लगती है, तो न बरगद बचते हैं, न बांस।” इमरान ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह मुस्लिम समुदाय को नीचा दिखाने और अपने वोटर बेस को खुश करने के लिए यह बिल लाई है। उन्होंने कहा, “सबका साथ का नारा देते हैं, तो इसे निभाने की भी कोशिश करिए।”

Update: 2025-04-03 15:35 GMT

Linked news