Wrestlers Protest: पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया, रेसलर गीता फोगाट
Wrestlers Protest: रेसलर गीता फोगाट ने ट्वीट कर लिखा कि हमारे देश के पहलवानो ने बहुत हिम्मत का काम किया है। WFI में जो खिलाड़ियों के साथ होता है, उस सच को सामने लाने का हम सब देशवासियों का फ़र्ज़ बनता है। इस सच की लड़ाई में खिलाड़ियों का साथ देने का और उनको न्याय दिलाने का है।
Update: 2023-01-19 07:01 GMT