Bank Holiday: 6 दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें Holiday List

बैंक जाने से पहले यहां देख लें बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट...;

Newstrack :  Newstrack - Network
Published By :  Ragini Sinha
Update:2021-07-16 16:29 IST
Banks will remain closed for 6 days

6 दिन लगातार बैंक रहेंगे बंद ( social media)

  • whatsapp icon

Bank Holiday: अगर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक आज से लगातार 6 दिनों के लिए बंद रहेगा। बता दें कि ये छुट्टियां सभी राज्यों के हिसाब से अलग अलग है। 

RBI ने जारी की हॉलीडे लिस्ट

 RBI की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी जाती है, जिससे ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

6 दिन बंद रहेंगे बैंक

  • 16 जुलाई 2021- गुरुवार - हरेला पूजा (देहरादून)
  • 17 जुलाई 2021 - खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)
  • 18 जुलाई 2021 - रविवार
  • 19 जुलाई 2021 - गुरु रिम्पोछे के थुंगकर त्शेचु (Guru Rimpoche's Thungkar Tshechu) (गंगटोक)
  • 20 जुलाई 2021 - मंगलवार - ईद अल अधा (देशभर में)
  • 21 जुलाई 2021 - बुधवार - बकरीद (पूरे देश में)

आगे आने वाली छुट्टियां

बैंक की आगे आने वाली छुट्टियों की बात करें, तो 24 जुलाई को चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इसके अलावा 25 जुलाई को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 31 जुलाई को शनिवार केर पूजा की वजह से अगरतला के बैंकों में कामकाज नहीं होगा।

Tags:    

Similar News