दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं
दिल्ली में रविवार को दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए है।
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार को दोपहर को भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए है। हालांकि यह झटके इतने हल्के थे कि इसका असर ज्यादा नहीं दिखा। भूकंप विज्ञान के मुताबिक दिल्ली में दोपहर के समय हल्का भूकंप आया जिसकी तीव्रता 2.1 थी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र पंजाबी बाग इलाके में सात किलोमीटर की गहराई पर था। राहत की बात यह है कि इसका असर ज्यादा व्यापक नहीं रहा और कही से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर नहीं है। बता दें कि इस समय पूरे देश में रुक—रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में अगर भूकंप के झटके तेज होती तो व्यापक स्तर पर नुकसान हो सकता था।