IGNOU Exam Form 2021: परीक्षा फॉर्म जमा करने की ये है लास्ट डेट
IGNOU ने परीक्षा फॉर्म की तारीख बढ़ा दी है। उम्मीदवार अब 12 जुलाई तक फॉर्म जमा कर सकेंगे...
IGNOU Exam Form 2021: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने एग्जाम फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। परीक्षार्थी अब 12 जुलाई 2021 तक परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं।
12 जुलाई तक भर सकेंगे ऑनलाइन फॉर्म
उम्मीदवार बिना किसी विलंब शुल्क के 12 जुलाई 2021 तक इग्नू परीक्षा फॉर्म 2021 जमा कर सकेंगे। वहीं, उम्मीदवारों द्वारा प्रति पाठ्यक्रम भुगतान किया जाने वाला निर्धारित शुल्क 200 रुपये है। पहले जून टर्म और परीक्षा के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 9 जुलाई थी। इस सेशन के लिए यूजी, पीजी की परीक्षाएं 3 अगस्त से शुरू होंगी। वहीं, इस सेशन परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IGNOU ने संस्कृत भाषा में भी शुरू किया सर्टिफिकेट कोर्स
इसके अलावा इग्नू ने संस्कृत भाषा में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस नए पाठ्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह भी ignou.samarth.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की है, वे 15 जुलाई, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।