आईआईटी ने बदला अनुमान, मई के बीच में पीक पर होगा कोरोना

मई के मध्य तक कोरोना की दूसरी लहर चरम पर पहुंच सकती है और 14 मई से 18 मई के बीच सक्रिय मामलों की संख्या 38-48 लाख होगी।

Written By :  Ramkrishna Vajpei
Published By :  Shreya
Update: 2021-04-27 05:43 GMT

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन संकट गहराता जा रहा है। संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। विशेषज्ञों ने अपने पूर्वानुमान में संशोधन कर कहा है कि मई के मध्य तक कोरोना की दूसरी लहर (Covid-19 Second Wave) चरम पर पहुंच सकती है और 14 मई से 18 मई के बीच सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्या 38-48 लाख के बीच रहने की बात कही गई है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी (IIT) ने अपने संशोधित अनुमान में यह दावा किया है। उन्होंने अपने गणितीय माडल पर किये गए पूर्वानुमान में संशोधन करते हुए नया अनुमान जारी किया है। आईआईटी ने दावा किया है कि चार मई से आठ मई के बीच हर दिन 4.4 लाख तक लोग संक्रमित हो सकते हैं।

कोरोना जांच कराते लोग (फोटो- न्यूजट्रैक)

24 घंटे में 3.19 लाख नए कोरोना केस

देश में सोमवार को 11 बजे तक 3.19 लाख नए COVID-19 मामले दर्ज किये गए हैं। जबकि टेस्ट में पाजिटिव आने की दर 21% तक बढ़ गई है। 2,762 नई मौतें भी दर्ज की गईं। देश में अब तक कुल 1,76,25,749 मामले और 1,97,880 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में 48,700 संक्रमण हुए, इसके बाद उत्तर प्रदेश (33,574) और कर्नाटक (29,744) रहे। महाराष्ट्र में भी 524 हताहत हुए, जबकि दिल्ली में 380 ताजा मौतें हुईं और उत्तर प्रदेश 249 नई मौतों की सूचना है।

इससे पहले था ये अनुमान

आईआईटी के वैज्ञानिकों ने सूत्र नामक माडल का प्रयोग करते हुए पूर्वानुमान में सुधार किया है। पिछले हफ्ते आईआईटी के वैज्ञानिकों ने 11 से 15 मई के बीच महामारी के चरम पर पहुंचने का अनुमान लगाया था और सक्रिय मामलों की संख्या 33 से 35 लाख पहुंचने का अनुमान व्यक्त किया था। मई के अंत तक इसमें तेजी से कमी आने की बात कही थी। अब से 14 मई से 18 मई तक आगे बढ़ा दिया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रियता दर 16.25 फीसद तक पहुंच चुकी है। अभी तक देश में 82.62 फीसद लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News